Installation of idol of Ramlala: सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों और अखबारों की हेडलाइंस तक इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा अयोध्या में तैयार हो रहे भव्य श्री राम मंदिर और 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चल रही है.22 जनवरी को जिस वक्त पीएम मोदी भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे उस वक्त उनके साथ कौन-कौन मौजूद रहेगा इसको लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं लेकिन आपको हम अपनी इस खबर में बताएंगे कि,वो कौन 5 लोग होंगे जो पीएम मोदी के साथ रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।
read more: शराब ठेका संचालक के हौसले बुलंद,लगातार कर रहे ओवर रेटिंग
गर्भगृह में पीएम मोदी के साथ सीएम योगी रहेंगे मौजूद
आपको बता दें कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,संघ प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर के प्रमुख पुजारी सत्येंद्र दास होंगे जो राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करते वक्त साथ मौजूद रहेंगे।22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के वक्त जब राम लला की मूर्ति से पट्टी हटाई जाएगी उनके साथ गर्भगृह में उस वक्त ये चारों लोग उपस्थित रहेंगे।
स्वामी गोविंद देव गिरी करेंगे टीम की अगुवाई
भव्य तैयार हो रहे श्री राम मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख का लोगों को लंबे वक्त से इंतजार था आखिरकार अब वो घड़ी आ गई है जब 22 जनवरी को पूरी दुनिया समते देश के लोग रामलला की प्रतिमा को मंदिर में स्थापित होते देख पाएंगे।भगवान राम की प्रतिमा स्थापना की पूजा के लिए आचार्यों की तीन टीमों का गठन किया है पहली टीम की अगुवाई स्वामी गोविंद देव गिरी करेंगे.इसके अलावा आचार्यों की दूसरी टीम की अगुवाई कांची कामकोटि शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती करेंगे साथ ही एक तीसरी टीम में काशी के 21 विद्वान रहेंगे।
read more: नितिन अग्रवाल ने किया बड़ा ऐलान,शराब मुक्त होगी श्री राम की नगरी अयोध्या
देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियां रहेंगी मौजूद
प्राण प्रतिष्ठा के वक्त गर्भगृह का पर्दा बंद रहता है,पर्दा हटाने के बाद मूर्ति को आइना दिखाया जाता है जिससे कि,भगवान सबसे पहले खुद अपना चेहरा देख सकें।इस दौरान अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियां अयोध्या में मौजूद रहेंगी इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से अधिकारियों को साफ निर्देश दिया गया है कि,अयोध्या में बिना निमंत्रण के जिन लोगों ने पहले से होटलों,गेस्ट हाउस आदि की बुकिंग करा रखी है उनको कैंसिल करा दिया जाए साथ ही जिन लोगों को निमंत्रण नहीं भेजा गया है 22 जनवरी को वो लोग अयोध्या आने से बचें।
सूरज की थीम वाले सूर्य स्तंभों से सजेगी अयोध्या
अयोध्या में प्रमुख सड़क सूरज की थीम वाले सूर्य स्तंभों से सजाया जा रहा है.30 फुट ऊंचे हर एक स्तंभ में सजावट के लिए एक गोला है जो रात में लाइट जलने पर सूर्य जैसा दिखता है.उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के मुताबिक अयोध्या में धर्म पथ मार्ग पर ऐसे 40 स्तंभ लगाए जाएंगे जो नया घाट के पास से लता मंगेशकर चौक को डायरेक्ट जोड़ता है।
read more: Tata Group को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले रतन टाटा आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे