G7 summit italy :इटली के अपुलिया में होने वाले 50वें G7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न देशों के महत्वपूर्ण नेता शामिल है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शामिल होंगे। इस सम्मेलन में विशेष रूप से आर्थिक और वैश्विक मुद्दों पर ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन इस बीच समिट की शुरुआत से पहले इटली के पीएम संसद में भिड़ गए और जमकर एक-दूसरे पर लात घूंसे चलाए।
इटली की संसद में सरकार की देश के कई क्षेत्रों को अधिक स्वायत्तता देने की योजना पर हंगामा मचा है। इतना ही नहीं इटली के विपक्षी दल सरकार की नीतियों को फासीवादी बता रहे हैं। इसी मामले पर बुधवार शाम को संसद में एमपी आपस में भिड़ गए ।वहीं संसद के अदंर का ये मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं।
Read more :यूपी में परिवार नियोजन के लिए सास, बेटा, बहू सम्मेलन कराएगी योगी सरकार
सांसद में जमकर हुई मारपीट
वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विपक्षी पार्टी के सांसद लियोनार्डो डोनो सरकार में मंत्री रॉबर्टो कैलडेरोली को इटली का झंडा देने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन डोनो ने झंडा लेने से इनकार कर दिया और पीछे हट गए। इस बीच अन्य सासंदों की भीड़ उमड़ पड़ी और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात और घूसे चलने लगे।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगतार वायरल हो रहा है।
Read more :अकबरनगर में गरजा योगी का बुलडोजर, शांतिपूर्ण तरीके से कार्रवाई को दिया गया अंजाम
इटली की पीएम के लिए शर्मिंदगी
आपको बता दें कि इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद विदेश मंत्री एंटोनियो तेजानी ने खेद जताते हुए कहा कि उनके पास शब्द नहीं हैं।हमें एक और उदाहरण पेश करना है, ना कि राजनीतिक समस्याएं सुलझाने के लिए लात-घूसे चलाने हैं।
Read more :काशी, आगरा को ‘स्वास्थ्य का वरदान’ जल्द, अस्पतालों में जारी नवनिर्माण प्रक्रिया हुई तेज
इन देशों के नेताओं को न्योता
बता दें कि इटली के अपुलिया में 50वें G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश और दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुख जुटे हैं। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक शामिल हैं।
Read more :Bakrid पर सड़कों पर नहीं होगी नमाज, CM योगी का सख्त निर्देश
क्या होता है ये G7 ?
G7 एक समूह है जिसमें दुनिया के सात महत्वपूर्ण और इकोनॉमिकी शक्तिशाली देश शामिल हैं. इस समूह के सदस्य देश हैं..
- अमेरिका
- कनाडा
- फ्रांस
- जर्मनी
- इटली
- जापान
- ब्रिटेन (यूनाइटेड किंगडम)