BJP Haryana Politics:हरियाणा की सियासत में मंगलवार का दिन उथल-पुथल भरा रहा है. जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और इसके साथ ही राज्य में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन टूट गया. जिसके बाद 12 मार्च को मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद ही नायब सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर विश्वासमत पेश करने का प्रस्ताव दिया था।
सैनी ने आज विधानसभा में विश्वास मत पेश किया, जो ध्वनिमत से पास हो गया. साथ ही हरियाणा की नई सैनी सरकार फ्लोर टेस्ट में भी पास हो गई. ऐसे मे आज हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दे कि इस्तीफा देने से पहले तक खट्टर करनाल विधानसभा सीट से विधायक थे. इस्तीफा देने के बाद खट्टर ने कहा कि ‘मेरी जो भी नई जिम्मेदारी तय की जाएगी, उसे सुचारू रूप से पूरी करूंगा।’
Read more : क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे भोजपुरी स्टार!, मगर किस सीट से जानें?
“जो संगठन कहेगा वो करूंगा”
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में ही इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि , -“काम को आगे सुचारू रूप से बढ़ाना है. अभी हमारे मुख्यमंत्री चुनाव नहीं लड़े हैं, ऐसे में उनको भी प्रदेश की किसी जगह से सेवा करने का मौका मिले तो मैं इस सदन के सामने ये घोषणा करता हूं कि करनाल विधानसभा से त्यागपत्र देता हूं. आज से करनाल विधानसभा की देखरेख हमारे नए नेता, हमारे मुख्यमंत्री करें. मेरे जिम्मे संगठन जो कार्य कहेगा उसे करूंगा।”
Read more : राजकोट टेस्ट की मुश्किल रात का किया खुलासा, क्यों फूट-फूटकर रो रहे थे अश्विन…
सैनी अभी विधानसभा के सदस्य नहीं
आपको बतां दे कि हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी अभी विधानसभा के सदस्य नहीं है. नियम के मुताबिक, पहले उन्हें किसी सीट की सदस्यता लेनी पड़ेगी. खट्टर के ऐलान के बाद ये तय हो गया कि सीएम सैन करनाल सीट से ही चुने जाएंगे. सैनी फिलहाल कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद हैं।
Read more : क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे भोजपुरी स्टार!, मगर किस सीट से जानें?
बीजेपी आज जारी कर सकती है उम्मीदवारो की लिस्ट:
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधायकी छोड़ने का ऐलान ऐसे समय में किया है जब हरियाणा में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर बीजेपी के उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार देर शाम बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर सकती है. जिसमें 140 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं।