Chhattisgarh News : सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लेकर विधायक रामकुमार टोप्पो लगातार जोर दे रहे हैं, आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में जीवनदीप समिति द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया था, जहां विधायक रामकुमार टोप्पो मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए, इस बैठक में 15 एजेंडाओं को लेकर बात की गई, जिसमें से 14 एजेंडाओं पर स्वीकृति दी गई,, वहीं लंबे समय से जीवनदीप समिति में कार्य कर रहे ,,कर्मचारियों का वेतन को लेकर भी चर्चा की गई, जहां विधायक रामकुमार टोप्पो ने कर्मचारियों की बात को रखते हुए उनके वेतन में अप्रैल माह से 1000 रुपए की वृद्धि करने की स्वीकृति दी।
Read more :राजकोट टेस्ट की मुश्किल रात का किया खुलासा, क्यों फूट-फूटकर रो रहे थे अश्विन…
परिजनों के लिए कैंटीन की शुरुआत

वहीं सीतापुर क्षेत्र वासियों का लंबे समय से मांग चल रहा था, कि सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं है जिस कारण यहां की गर्भवती महिलाओं को बाहर अधिक रुपए देकर सोनोग्राफी करनी पड़ती थी, जिसे देखते हुए आज सीतापुर के स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा का उद्घाटन विधायक माननीय रामकुमार टोप्पो जी के द्वारा किया गया है साथ ही मरीज के साथ आए हुए परिजनों के लिए कैंटीन की शुरुआत की गई है,,।
Read more :क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे भोजपुरी स्टार!, मगर किस सीट से जानें?
“गर्भवती महिला अपना निशुल्क सोनोग्राफी करा सकेंगे”

वहीं विधायक रामकुमार टोप्पो ने बताया कि, सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के लिए आज से निशुल्क सोनोग्राफी शुरू किया जाएगा जिसमें क्षेत्र की गर्भवती माता- बहने स्वास्थ्य केंद्र आकर अपना निशुल्क सोनोग्राफी करा सकेंगे, साथ ही सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों के वार्ड में AC लगाया जाएगा, जिसे गर्मी के दिनों में इलाज कराने आए बच्चे व माताओं को अस्पताल में किसी तरह की समस्या ना हो , वही सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य किए जाएंगे।