Poltics: देश के राजनीतिक गलियारों में आजकल हलचल तेजी से चल रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक बयान को लेकर राजनीतिक हलचल जारी है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ समेत राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
आपको बता दें कि हैदराबाद से AIMIM सांसद ओवैसी ने हालांकि कमलनाथ या राहुल गांधी का नाम नहीं लिया, लेकिन वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान को लेकर उन पर लगातार कटाक्ष कर रहे है। दरअसल, राहुल गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान केंद्र के सत्तारूढ़ दल BJP पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया था और था कि वह ‘नफरत के बाजार’ में में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलना चाहते हैं।
Read more: राजस्थान में समीक्षा बैठक के दौरान लिए गए ये अहम फैसले
कमलनाथ ने कही ये बात
बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की कथित मांग के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा था, ”दुनिया की सबसे बड़ी हिंदू आबादी हमारे देश में रहती है। यहां 82 फीसदी हिंदू हैं. यह कोई बहस का मुद्दा नहीं है। ये बताने वाली बात नहीं है। आंकड़े हैं…इसे अलग से कहने की क्या ज़रूरत है।”
असदुद्दीन ओवैसी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
उसके बाद कमलनाथ के इसी हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”कांग्रेस के मध्य प्रदेश के ‘दिग्गज’ नेता साफ-साफ वही कह रवही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं, कि भारत हिंदू राष्ट्र है। भारत सिर्फ एक समुदाय का देश नहीं है। भारत कभी हिंदू राष्ट्र न था, ना है और न कभी होगा’ मोहब्बत की दुकान’ में नफरत की तस्करी हो रही है। दूसरों पर B-Team का ठप्पा लगाने का अधिकार इन्हें कहां से मिला? कल के दिन अगर भाजपा हार भी जाये, तो इस… कल के दिन अगर भाजपा हार भी जाये, तो इस नफ़रत में क्या कोई कमी आएगी?”