Vishal Garg-Bulandshahar
आजमगढ़: आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में हुई घटना एवं इस मामले में शिक्षक और प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अनूपशहर द्वारा नारेबाजी के साथ पैदल मार्च निकाला गया जो कि अनाज मंडी से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए तहसील पर पहुंचा।

पैदल मार्च के बाद इस संबंध में संगठन द्वारा मुख्यमंत्री एसएसपी बुलंदशहर एवं बीएसए बुलंदशहर को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम नवीन कुमार को सौंपा गया। जिसमें पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने एवं स्कूल सुरक्षा अधिनियम बनाए जाने की मांग की गई।

आजमगढ़ के स्कूल में छात्र के फोन लाने पर प्रधानाचार्य द्वारा रोकने पर विद्यालय की बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान देने का मामला सामने आया था आरोप लगाया गया है कि छात्रा के अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने बिना जांच के ही स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरोध में आज उत्तर प्रदेश के सभी प्राइवेट विद्यालय बंद रहे। सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
विरोध प्रदर्शन में डीसेंट पब्लिक स्कूल, पीएसपीए विद्या मंदिर, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल, बोफोर्स पब्लिक स्कूल, ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, जीएस कॉन्वेंट स्कूल, जी ग्रेट पब्लिक स्कूल, इन सभी स्कूलों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।