JP Nadda Resign:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वहीं नड्डा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, इसी के साथ नड्डा गुजरात से राज्यसभा के सदस्य बनेंगे, जिसके बाद ये माना जा रहा है कि वो लोकसभा चुनाव लड़ सकते है।वहीं राज्यसभा सचिवालय की बुलेटिन के मुताबिक, जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है और राज्यसभा चेयरमैन ने 4 मार्च 2024 से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा के सदस्य बने रहेंगे।
Read more : रायबरेली नहीं इस सीट से चुनाव लड़ेंगी Priyanka Gandhi!प्रभारी केतन पटेल ने किया दावा
जेपी नड्डा ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
वहीं भाजपा अध्यक्ष नड्डा का हिमाचल से 14 दिन का कार्यकाल बाकी था, जबकि हाल ही में 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर हाल ही में हुए चुनाव में नड्डा निर्विरोध चुने गए थे।वहीं नड्डा गुजरात से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं, वह गुजरात सीट से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे, वहीं राज्यसभा के लिए गुजरात से भाजपा के चार सांसद चुने गए हैं, इनमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा जसवन्तसिंह परमार, मयंक नायक और गोविंदभाई ढोलकिया भी शामिल हैं।
Read more : विधानसभा में आज दिल्ली सरकार ने बजट पेश करते हुए किए कई बड़े ऐलान,यहां पढ़े
राज्यसभा चुनावों में निर्विरोध जीत दर्ज की
बता दें कि राज्यसभा की ओर से जारी संसदीय बुलेटिन में बताया गया कि -“हिमाचल प्रदेश से जेपी नड्डा ने राज्यसभा में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा 4 मार्च, 2024 को राज्यसभा के सभापति ने स्वीकार कर है। नड्डा उन 41 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनावों में निर्विरोध जीत दर्ज की। उन्हें गुजरात से बीजेपी कैंडिडेट के तौर पर नॉमिनेट किया गया। गुजरात से चार बीजेपी उम्मीदवारों को उच्च सदन में निर्वाचन हुआ है। बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा का कार्यकाल जून तक बढ़ाया गया है।”