Himachal Pradesh News:हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में अभी भी उथल-पुथल मचा हुआ है.बीते कई दिनों से हिमाचल प्रदेश सरकार में शामिल मंत्रियों और विधायकों को लेकर लगातार सियासी घमासान मचा हुआ है.एक तरफ तो जहां राज्य में भारतीय जनता पार्टी दोबारा सत्ता में वापसी करना चाहती है तो वहीं कांग्रेस भी अपनी सरकार बचाने में जुटी हुई है।
राज्य में चल रहे सियासी घमासान के बीच राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ वोट करने वाले कांग्रेस के 6 विधायक,निर्दलीय 3 विधायक और भाजपा के 2 विधायक उत्तराखंड के एक होटल में रुके हुए हैं जो ऋषिकेश से करीब 33 किमी दूर सिंगटाली में स्थित है.इसके बाद से ही हिमाचल प्रदेश का सियासी पारा गरमाया हुआ है।
Read More:Gorakhpur में सीएम योगी ने 482 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण
बागी विधायकों के साथ 3 निर्दलीय विधायक शामिल
आपको बता दें कि,कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा,राजिंदर राणा,इंदर दत्त लखनपाल, देविंदर कुमार भुट्टू,रवींद्र ठाकुर और चैतन्य शर्मा को राज्य के बजट पर पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है।बागी विधायकों ने मामले में राहत के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.वहीं कांग्रेस के बागी विधायकों के साथ 3 निर्दलीय विधायक…होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा भी शामिल हैं।
Read More:SSC ने फार्म भरने के लिए जारी की नई गाइडलाइंस,बिना झंझट App की मदद से कर पाएंगे फोटो Upload
सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर किया तीखा हमला
विधायकों के हरियाणा से उत्तराखंड जाने पर सीएम सुक्खू ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि,विधायकों को इस तरह एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा है,जैसे चरवाहा भेड़ों को हांकता है.सीएम सुक्खू ने मंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,बीजेपी उन 6 अयोग्य कांग्रेस विधायकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज रही है….जिन्होंने पार्टी को धोखा दिया है,उन्होंने भरोसा जताया कि,उनकी सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी.सीएम सुक्खू ने ये भी सवाल खड़ा किया कि,बीजपी ने बागी विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से देहरादून ले जाने और उन्हें ऋषिकेश के सात सितारा होटल में ठहराने से पहले हरियाणा के पंचकुला के एक होटल में क्यों?
Read More:Delhi-Haryana को मिला द्वारका एक्सप्रेस वे,PM मोदी ने Gurugram में किया उद्घाटन
इसके बाद विधायको पर हमला करते हुए सुक्खू ने कहा कि,इन विधायकों ने अंतरात्मा की आवाज न सुनकर अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों और पार्टी का यकीन तोड़ा है.जनता उन लोगों को सबक सिखाएगी,जिन्होंने साजिश रचने की कोशिश की…इसके अलावा उन्होंने कहा कि,उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
“हिमाचल प्रदेश में जल्द गिरेगी कांग्रेस सरकार”
सीएम सुक्खू के तीखे हमले के बाद केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने हरिद्वार में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि,हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार जल्द ही गिर जाएगी.बीएल वर्मा ने आगे कहा,हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार अंदरूनी कलह से जूझ रही है…इस अंतर्कलह के कारण ये ज्यादा समय तक नहीं टिकेगी.उन्होंने ये भी दावा किया कि,कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यों ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का सफाया कर दिया और लोकसभा चुनाव के बाद पूरे देश से पार्टी का सफाया हो जाएगा।