रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह
रायबरेली: मामला भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर गांव के पास शारदा नहर का है, जहां एक 12 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त नाबालिक बच्ची लक्ष्मी उर्फ़ बिट्टो उदय प्रताप मिश्रा ग्राम लोधवारी की लाश नहर के किनारे झाड़ियों में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने बारीकी से शव का परीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कल मासूम बच्ची का शव झाड़ियों मे मिला…
मृतक बच्ची का शव 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है! बच्ची के पिता ने डीह थाने मे गुमशुदागी की रिपोर्ट 13 तारिख को दर्ज कराई थीं डीह थाने के SHO की नाकामी लापरवाही के चलते बच्ची को ढूढ़ने मे अशफल रही वहीं कल मासूम बच्ची का शव बेहटा के पुल के पास झाड़ियों मे मिला। पुलिस ने शव कि शिनाख्त कर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घर वालो सुचना दे दी है सुचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया।
अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए चौकी इंचार्ज ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान…
रायबरेली: शनिवार की शाम बहाई चौकी इंचार्ज ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, तो वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों की भी तलाशी ली।जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण व बाइक सवारों द्वारा किए जा रहे अपराधों पर लगाम कसने के इरादे से एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर शनिवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए जिस पर सभी थानों एवं चौकी की पुलिस चेकिंग अभियान में जुट गई।
वाहन चेकिंग अभियान चलाया…
इसी कड़ी में नवागंतुक बहाई चौकी इंचार्ज ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एवं कई वाहनों के चालान भी काटे।इस मौके पर दो पहिया वाहन चेकिंग दौरान पुलिस ने करीब तीन से अधिक वाहनों का चालान किया। अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्धों व उनके सामान की भी तलाशी ली। लेकिन इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक पुलिस के हाथ नहीं लगा।वाहन चालकों को बिना हेलमेट और बिना प्रपत्र के वाहनों के चालान काटे गए। इस मौके पर बहाई चौकी इंचार्ज दीवान, एवं कांस्टेबल मौजूद रहे।