Hamirpur संवाददाता : कुलदीप धुरिया
Hamirpur : यूपी के हमीरपुर जिले में एक मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने उसका शव अस्पताल गेट के बाहर रखकर हंगामा किया है।हंगामे की खबर पाकर एडीएम और एसडीएम के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर हंगामा शांत कराया है।एडीएम ने मामले की जांच कराए जाने के लिए टीम गठित की है।अब जांच में सब साफ होगा की आखिर मासूम की कैसे मौत हुई।फिलहाल पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Read more : Laddakh में चीनी सेना से भिड़े स्थानीय चरवाहे,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
पूरे मामले की गहनता से जांच करेगी पुलिस..
दरअसल यह पूरा मामला हमीरपुर जिले के राठ कस्बे का है, यहां एक 10 महीने के मासूम बच्चे के गले में सेब का टुकड़ा फस गया था।जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए राठ सीएचसी में भर्ती कराया था, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई थी, बच्चे की मौत के बाद परिजन उसके शव को अस्पताल गेट के बाहर रखकर हंगामा करने लगे और डीएम को मौके पर बुलाए जाने की मांग करने लगे इसकी खबर जैसे ही डीएम को हुई वैसे ही डीएम ने एडीएम और सीएमओ को मौके पर पहुंचने के आदेश दिए, जिसके बाद एडीएम और एसडीएम मौके पर पहुंचे दोनों अधिकारियों ने परिजनों को समझा बुझाकर हंगामा शांत कराया तब जाकर पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा एडीएम ने इस पूरे मामले की जांच कराने के लिए टीम का गठन किया है,अब यह टीम इस पूरे मामले की गहनता से जांच करेगी।
Read more : राष्ट्रपति Draupadi Murmu के अभिभाषण के साथ अंतरिम बजट सत्र का हुआ आगाज
परिजनों ने बताया कि..
मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि राठ सीएचसी में डाक्टरों की कमी है,इसके साथ ही यहां मशीनों सहित तमाम आधुनिक सुविधाओं की भी कमी है,जिससे यहां पहुंचने वाले तीमारदारों का समय से सही इलाज नही हो पाता है,परिजनों ने बताया कि सरकारी अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के चलते 10 माह पूर्व भी उनकी एक बच्ची की मौत यहां हो चुकी है।परिजनों के अलावा यहां पहुंचे स्थानीय रहवासियों ने भी यहां के सरकारी अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने व डाक्टरों की तैनाती किए जाने की मांग की है।