Bihar Budget 2025: चुनावी साल में बिहार सरकार ने अपना आखिरी बजट विधानसभा में पेश कर दिया है।बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य के लिए 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया है।नीतीश कुमार की सरकार ने अपने आखिरी बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं जिसमें उन्होंने बेगूसराय में नए कैंसर अस्पताल की ओपनिंग और राज्य में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा की है।वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिहार सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।
बिहार सरकार ने पेश किया वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट

बिहार के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि,राज्य में परिवहन सेवा के लिए 30 करोड़ रुपये बजट में आवंटित किए गए हैं इसके अलावा लघु और ग्राम उद्योग के लिए 395 करोड़ रुपये,बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए 39 करोड़ रुपये,बिजली कंपनियों के प्रोजेक्ट्स के लिए 75 करोड़ और बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए एक हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया है।
वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा में पेश किया बजट
आपको बता दें कि,बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए सदन को बताया कि,पिछले वर्ष की तुलना में सरकार ने इस साल बजट में 38 हजार 169 करोड़ रुपये की वृद्धि की है।सम्राट चौधरी ने सदन को बताया कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास के आदर्श के आधार से यह बजट प्रेरित है।बिहार सरकार ने राज्य में आपदा के लिए बजट में 9,204 करोड़ रुपये,स्थानीय निकाय के लिए 7,118 करोड़ रुपये और राजस्व के लिए बजट में 8 हजार 831 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।
किसान,महिलाएं,उद्योग और स्वास्थ्य पर केंद्रित रहा बजट भाषण

बिहार की नीतीश सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में शिक्षा पर खास ध्यान दिया है 3 लाख करोड़ से अधिक के इस बजट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा बजट का आवंटन किया है।शिक्षा विभाग के लिए सरकार की ओर से कुल 60 हजार 964 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।20 हजार 335 करोड़ रुपये स्वास्थ्य विभाग पर खर्च किए जाएंगे गृह विभाग के लिए 17 हजार 831 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है,एससी-एसटी के लिए बजट में 1,735 करोड़ रुपये बजट में निर्धारित किए हैं।
बिहार सरकार की ओर से शहरी क्षेत्रों में वंचित वर्ग और स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के लिए नगर चिकित्सा सुविधा केंद्र खोले जाएंगे।वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के बजट भाषण में महिलाएं,किसान,उद्योग,शिक्षा और स्वास्थ्य पर खास फोकस किया गया है पिछले वर्ष की तुलना में इस साल बिहार सरकार का बजट 38 हजार 169 करोड़ रुपये अधिक है।