IND Vs NZ: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैच की शुरुआत हो चुकी है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। आज रविवार यानी 22 अक्टूबर 2023 को 21वां मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड टीम का आमना- सामना धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा हैं। बता दे कि भारत ने पहले टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने एक अच्छी पारी खेल कर भारत को 274 रनों का लक्ष्य दिया।
Read more: घर पर झटपट में बनाएं स्वादिष्ट बासुंदी..
न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट टेबल में सबसे टॉप पर
आपको बता दे कि अभी न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट टेबल में सबसे टॉप पर है। वहीं भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है। आज के इस मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम के पास नंबर 1 पर जाने का मौका हैं। अब देखना यह होगा कि आखिर भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर पाती हैं या नहीं।
कॉनवे शून्य के स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार हुए
मैदान में उतरी न्यूजीलैंड टीम ने शुरुआत में तो ज्यादा कुछ खास तो नहीं किया फिर डेवॉन कॉनवे शून्य के स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार हुए। जिसके बाद से टीम को और ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। वहीं भारतीय टीम के मोहम्मद शमी ने विल यंग को बोल्ड कर दिया। यंग ने 17 रन बनाए। दूसरा विकेट 19 रन के स्कोर पर गिरा। रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल ने नाबाद शतकीय साझेदारी करके टीम को संभाल लिया है। जिसके बाद टीम ने 120 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।
Read more: क्षत्रीय महासभा का 24 अक्टूबर को विजया दशमी मिलन समारोह..
शमी ने विश्व कप में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया
भारतीय टीम के गेंदबाज शमी ने विश्व कप में अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट झटक लिए हैं। जिसके बाद शमी की शानदार गेंदबाजी के चलते जो स्कोर 300 के पार जाने वाला था, उसे सिर्फ 273 पर रोक दिया गया। भारत ने आखिरी के 10 ओवर में सिर्फ 54 रन दिए हैं, इससे साफ है कि भारत के गेंदबाजों ने कीवी के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी।