OTT Centre Guidelines: सरकार ने अश्लील वेब सीरीज और फिल्में दिखाने वाले OTT प्लेटफॉर्म्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 18 ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफार्म्स को देश में ब्लॉक कर दिया है। इस दौरान प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि -” ब्लॉक किए गए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, असभ्य और कुछ मौकों पर पॉर्न कंटेंट भी परोसा गया था,”केंद्र की ओर से यह एक्शन तब लिया गया है, जब पूर्व में कई बार केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से इस बारे में चेतावनी भी जारी की जा चुकी थी।
Read more : दुष्कर्म के आरोपी को सिविल लाइन Police ने किया गिरफ्तार
इतने सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक
आपको बता दें कि केंद्र के एक्शन के तहत 12 फेसबुक अकाउंट, 17 इंस्टाग्राम हैंडल, 16 एक्स (पहले टि्वटर नाम से मशहूर) आईडी और 12 यूट्यूब चैनल ब्लॉक कर दिए गए है।
Read more : मंडलायुक्त डॉ Roshan Jacob पहुंची लखनऊ विकास प्राधिकरण,कर रही जन सुनवाई
इन OTT प्लेटफॉर्म्स को किया गया ब्लॉक
वहीं इन ड्रीम्स फिल्म्स, नियॉन एक्स वीआईपी, मूड एक्स, वूवी, बेशर्म्स, मोजफ्लिक्स, येस्मा, हंटर्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, अनकट अड्डा, रैबिट, फूजी, ट्राई फ्लिक्स, एक्ट्रामूड, चीकूफ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियूफ्लिक्स और प्राइम प्ले इन OTT प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया गया है।
Read more : देश में कब होंगे एकसाथ सारे चुनाव?’One Nation One Election’ पर कमेटी ने राष्ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट
“1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड “
इस दौरान मंत्रालय ने बताया है कि-” इन OTT ऐप्स में से एक को 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया, जबकि दो अन्य को Google Play Store पर 50 लाख से अधिक डाउनलोड मिले। इसके अलावा, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों को अपनी वेबसाइट और ऐप्स तक लाने के लिए सोशल मीडिया का भी गलत इस्तेमाल किया है। उनके सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसे अश्लील ट्रेलर, सीन्स को बढ़-चढ़कर शेयर किया गया। जिन सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लॉक किया गया, उनके 32 लाख यूजर थे।”