One Nation One Election: लोकसभा चुनाव से पहले वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दी है.कमेटी में शामिल सदस्यों ने राष्ट्रपति भवन जाकर वन नेशन वन इलेक्शन के लिए 18 हजार 626 पन्नों की तैयार हुई रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी है.इस रिपोर्ट में 2029 में एक साथ इलेक्शन कराने की सिफारिश की है।
read more: Delhi के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत,चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात
18,626 पन्नों की सौंपी रिपोर्ट

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी पैनल की ये रिपोर्ट कुल 18,626 पन्नों की है.जिसमें हाई लेवल कमेटी ने हितधारकों,विशेषज्ञों के साथ व्यापक विचार-विमर्श,परामर्श और 191 दिनों तक लगातार काम करने के बाद ये रिपोर्ट तैयार की है,रिपोर्ट को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया गया है,इस दौरान कमेटी के सदस्यों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी राष्ट्रपति भवन में मौजूद रहे।
पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में तैयार हुई रिपोर्ट

आपको बता दें कि,रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली इस समिति में गृह मंत्री अमित शाह,राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद,वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन.के सिंह,पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष कश्यप और वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे भी शामिल हैं.वन नेशन वन इलेक्शन के लिए बनी इस कमेटी में लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को भी समिति का सदस्य बनाया गया था लेकिन उन्होंने कमेटी को पूरी तरह से छलावा करार देते हुए मना कर दिया.केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।
कांग्रेस और सहयोगी दलों का विरोध
देश में लोकसभा और राज्यों की विधानसभा चुनाव के अलावा निकाय चुनाव एक साथ कराने को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी राष्ट्रपति से संविधान के अंतिम 5 अनुच्छेदों में संशोधन की सिफारिश कर सकती है।भारतीय जनता पार्टी के अलावा उनकी सहयोगी पार्टियों ने वन नेशन वन इलेक्शन का सपोर्ट किया है.वहीं कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों डीएमके,एनसीपी और टीएमसी ने इसका विरोध किया है.बीजू जनता दल और एआईएडीएमके भी देश में वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में है।
read more: मंडलायुक्त डॉ Roshan Jacob पहुंची लखनऊ विकास प्राधिकरण,कर रही जन सुनवाई