IND vs IRE: भारत ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज जीत के साथ किया. बीते दिन न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से पटखनी दी. आयरलैंड ने भारत को महज 97 रनों का टारगेट दिया था,जिसे टीम ने 12.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया था. बता दे कि भारत का अब अगला मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के साथ होगा.
Read More: उत्तर-पश्चिम भारत को गर्मी से मिलने लगी राहत,4 राज्यों के लिए Heat Wave अलर्ट जारी
रोहित शर्मी ने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए
बताते चले कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मी ने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए.रोहित शर्मी ने 4 चौके और तीन छक्के जड़े. रोहित रिटायर्ड हर्ट हुए. रोहित ने इस पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल में चार हजार रन भी पूरे कर लिए. इसी के साथ ही वह पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए है .
विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाए
बता दें कि विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन (4038) बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जबकि, रोहित ने 4026 और बाबर ने 4023 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने इस पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में भी 600 छक्के पूरे कर लिए. भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 26 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे. पंत ने अपनी पारी में 3 चौके और दो छक्के लगाए.
16 ओवर में 96 रनों पर आयरलैंड ढेर
आयरलैंड टीम 16 ओवर में 96 रन पर ढेर हो गई. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले. मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक शिकार किया. आयरलैंड के लिए सर्वाधिक रन गैरेथ डेलानी ने बनाए. उन्होंने 14 गेंदों में 26 रन जुटाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल हैं. आयरलैंड ने खराब आगाज किया और टीम उबर नहीं पाई। सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी ने 5 और कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 2 रन बनाए.
Read More: ‘इंडिया गठबंधन में सभी दलों का स्वागत’बैठक में खड़गे ने दिया खुला ऑफर