IND vs SA 1t T20 Match: भारत बनाम दक्षिण- अफ्रीका के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज आज यानी 12 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में खेली जाएगी। तीन टी-20 मैचो की सीरीज दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेली जा रही है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंच चुकी है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आराम करने वाले शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा की वापसी हो रही है। बता दें कि हॉल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 मैंचो की सीरीज भारत की अगुवाई में खेली गई थी। जिसमें इंड़िया टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराकर सीरीज जीतकर अपने नाम की थी। कप्तान सूर्यकुमार यादव अफ्रीका के घर में टी-20 सीरीज जीतने का भरसक प्रयास करेंगे।
कहां खेला जाएगा मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचो की टी- 20 सीरीज दक्षिण- अफ्रीका में खेली जाएगी। बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण- अफ्रीका के दौरे पर पहुंच चुकी है। सीरीज का पहला रोमांचक मुकाबला आज डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में रात 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। दोनो टीमों के बीच टॉस 7 बजे से शुरु होगा। बता दें कि भारत की तरफ से टी-20 सीरीज की कप्तानी सूर्यकुमार यादव और दक्षिण अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करन कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे। इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनो टीमें अपना- अपना दमखम दिखाने मैदान में उतेरगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में कई युवाओं बल्लेबाजों को मौका दिया गया है।
डरबन के किंग्समीड स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच का आगाज आज डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में होने जा रहा है। मैच शुरु होने से पहले लोगो के सबसे बड़ा यही सवाल होता है कि स्टेडियम की पिच कैसी है। किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम (Kingsmead Cricket Stadium) की पिच की बात करें तो यह पिच विकेट पारंपरिक रुप से तेज गेंदबाजों की मुरीद माना जाती है। इस पिच पर पेसर्स पर उछाल मिलता है। यह दुनिया की सबसे तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग के समान है, हालांकि इस पिच पर बल्लेबाज रन भी खूब बनाते है।
पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदे मिलने सकता है। बता दें कि यहां पर चेस करने वाली औसत का औसत स्कोर 143 रन रहा है। हाल में अगस्त- सितंबर में इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें 3 टी20 मैचों में भिड़ी थीं, जहां तीनों बार 190 से अधिक का स्कोर बना था। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम यदि 180 रन बना लेती है तो उसके जीतने के चांसेस बढ़ जाएंगे। इस विकेट पर पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत टोटल 153 रन है।
Read More: शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को इलाहाबाद हाईकोर्ट से नोटिस…
Read More: AI के जरिए हो रहा ये खेल, हैरान करने वाली रिपोर्ट आई सामने..
टी-20 की स्वाइड टीमें
इंडिया टीम की प्लेइंग इलेवनः
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
दक्षिण- अफ्रीका टीम की प्लेइंग इलेवनः
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।