Assam CM Attack Rahul Gandhi:राहुल गांधी की जाति को लेकर बहस तीन दिन पहले लोकसभा में शुरू हुई. तब बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा था कि जिन्हें अपनी जाति के बारे में नहीं पता वो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं. इस बयान पर सदन में काफी हंगामा हुआ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। इस बीच जाति की बहस में अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी कूद गए हैं।

दरअसल राहुल गांधी की जाति को लेकर चल रही बहस में अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 2 अगस्त 2024 को झारखंड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, सरमा ने कहा कि पहले राहुल गांधी पत्रकारों से उनकी जाति के बारे में पूछते थे, लेकिन अब जब लोग उनसे उनकी जाति के बारे में सवाल पूछते हैं, तो उन्हें परेशानी होती है।
राहुल गांधी को अपनी जाति बतानी पड़ेगी””

असम के सीएम ने आगे कहा कि क्या जाति पूछे बिना जाति जनगणना होगी?… वे कहते हैं कि मैं जाति जनगणना करवाऊंगा लेकिन अपनी जाति नहीं बताऊंगा, ऐसा कैसे होगा?… अगर जनगणना होगी तो राहुल गांधी को अपनी जाति बतानी पड़ेगी।
Read more : Wayanad landslide: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने स्थिति का लिया जायजा,पीड़ितों को दिलाया न्याय का भरोसा
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर साधा था निशाना

बता दें कि मंगलवार को जाति जनगणना पर कांग्रेस के रुख पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सांसद ठाकुर ने कहा कि जिनको अपनी जाति नहीं पता वे जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। इस पर लोकसभा में भारी हंगामा हुआ और कुछ कांग्रेस सांसद वेल में आ गए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर बहस के दौरान उनका अपमान करने का आरोप लगाया, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पूर्व केंद्रीय मंत्री से कोई माफी नहीं मांगेंगे।
Read more : NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दायर की चार्जशीट, 13 आरोपी नामजद
राहुल ने कहा- अनुराग ठाकुर ने दी गाली

राहुल गांधी ने कहा, ‘अनुराग ठाकुर ने मेरा अपमान किया है और मैं उनसे कोई माफी नहीं चाहता। आप मुझे जितना गाली देना चाहें दे सकते हैं या अपमानित कर सकते हैं, लेकिन यह मत भूलिए कि हम इस संसद में जाति जनगणना को अवश्य पारित करेंगे।’
Read more : Donald Trump: अदालत ने पोर्न स्टार मामले में ट्रंप के खिलाफ गैग ऑर्डर को रखा बरकरार..
झारखंड और पश्चिम बंगाल सरकार पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा था कि असम, भारत-बांग्लादेश सीमा के केवल एक हिस्से की पहरेदारी कर रहा है, लेकिन एक बड़ा क्षेत्र अभी भी खुला है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल और झारखंड सरकारें इन घुसपैठियों के प्रति नरम रुख अपना रही हैं और इसे रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है।