भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका में खेली जाएगा। तीन टी-20 मैचो की सीरीज दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेली जा रही है। बता दें कि टी-20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम खेला जाना था, लेकिन टी-20 का पहला मुकाबला किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम (Kingsmead Cricket Stadium) में खेला जाना था । मैच शुरु होने से पहले बारिश होने लगी थी।
बारिश होने के कारण मैच का टॉस भी नही हो सका और मैच को रद्द करना पड़ा था। टी-20 का दूसरा मुकाबला गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया। दूसरे टी-20 मैच मे दक्षिण अफ्रीका ने भारत हरा दिया था। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराकर 1-0 से बढ़त बना ली है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही। बता दें कि हॉल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 मैंचो की सीरीज भारत की अगुवाई में खेली गई थी। जिसमें इंड़िया टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराकर सीरीज जीतकर अपने नाम की थी। कप्तान सूर्यकुमार यादव अफ्रीका के घर में टी-20 सीरीज जीतने का भरसक प्रयास करेंगे।
कहां खेला जाएगा मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचो की टी- 20 सीरीज दक्षिण- अफ्रीका में खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बृहस्पतिवार यानी आज जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। दोनो टीमों के बीच टॉस 8 बजे से शुरु होगा। बता दें कि भारत की तरफ से टी-20 सीरीज की कप्तानी सूर्यकुमार यादव और दक्षिण अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करन कप्तानी करते हुए नजर आ रहे है। इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनो टीमें अपना- अपना दमखम दिखाने मैदान में उतेरगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में कई युवाओं बल्लेबाजों को मौका दिया गया है।
जानें जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच आज जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शुरु होने से पहले लोगो के सबसे बड़ा यही सवाल होता है कि स्टेडियम की पिच कैसी है। जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम के पिच की बात करें तो वांडरर्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। यहां पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है, वहीं तेज गेंदबाजों को भी ओवरकास्ट कंडीशन की वजह से थोड़ी सहायता मिल सकती है।
क्या है पिच के आंकड़े
जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर अब तक कुल 26 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके है। इसमें से 13 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि इतने ही मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। पहली पारी में एवरेज स्कोर 171 का रहा है, तो दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 145 का रहा है। यानी इस ग्राउंड पर पहले बैटिंग करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है।
टी-20 की स्वाइड टीमें
इंडिया टीम की प्लेइंग इलेवनः
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
दक्षिण- अफ्रीका टीम की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।