Rajasthan Weather News: जुलाई महीने में पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। पूरे दिन व रात के समय में बादल छाये रहते है। घनें बादल आसमान में बिजली तड़क के साथ गरजते रहते है। राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ आज मौसम विभाग ने 27 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते यलो अलर्ट जारी कर दिया।
Read more: नितिन गड़करी बड़ा बयान, जल्द होगा 15 रुपये प्रतिलीटर पेट्रोल का दाम
शहर के कई इलाकों मे जलभरावः
राजस्थान में पिछले कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते शहर के कई इलाकों मे जलभराव के हालत नजर आयें है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा और करौली जनपदों में देखने को मिल रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने धौलपुर, सीकर, पाली, और भरतपुर जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी है। वहीं राजधानी में बारिश का दौर अभी भी जारी है।
मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों मे अलर्टः
राजधानी जयपुर में हो रही भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव व भाड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसकों लेकर मौसम विभाग ने शहर के कई जिलों मे ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने शहर के कुछ मुख्य जनपदों मे भीड़वाला, करौली, बूंदी, कोटा, चित्तौड़गढ़ के साथ पाली जोधपुर, जलोर और नगौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो हफ्ते तक आसमान मे बादलों और बिजली तड़क के साथ भारी बारिश और बाढ़ जैसी संभावना बनी रह सकती है।
जयपुर में कितने प्रतिशत बारिश दर्ज की गईः
राजस्थान में पिछले दिनों हो रही बारिश से कुछ जिलों के लोगों को गर्मी भरी उमस से राहत मिली। बात जयपुर की करे तो वहां बीते दिनों से कभी धूप निकली तो कहीं पर आकाश में बादल छाए रहे। सांगानेर में 1 एमएम, जयपुर कलेक्ट्रेट पर11 एमएम, और कालवाड़ में सबसे अधिक 15 एमएम तक बारिश दर्ज की गई।