Ayodhya News :22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने और न जाने को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से लगातार बयानबाजी जारी है, इस बीच राम मंदिर में जाने को लेकर पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि,कोई पार्टी वहां जाती है कि नहीं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है लेकिन मेरी भगवान में आस्था है आज मैं जो कुछ भी हूं भगवान की कृपा से हूं इसलिए मैं राम मंदिर जरूर जाऊंगा जिसको जो करना हो वो करे।
Read more : जानिए राम मंदिर में कब से कब तक मिलेंगे दर्शन..
हरभजन सिंह का विपक्षी दलों पर निशाना

आपको बता दें कि,22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कांग्रेस के अलावा कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है लेकिन विपक्षी दलों की ओर से बार-बार इस समारोह को धार्मिक न बताकर राजनीतिक करार दिया जा रहा है जिसके कारण विपक्षी नेता कार्यक्रम से दूरी बनाए रखने की बात कह रहे हैं।वहीं भारतीय क्रिकेटर्स में विराट कोहली,महेंद्र सिंह धोनी,रविचंद्रन अश्विन और सचिन तेंदुलकर को अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रण मिला है।इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर दो टूक कहा कि,कोई जाए या न जाए उनको फर्क नहीं पड़ता लेकिन वो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जरूर जाएंगे।
Read more : Ayodhya में पकड़े गए आरोपियों ने ATS के सामने किया बड़ा खुलासा..
कोई जाए या न जाए फर्क नहीं पड़ता-हरभजन सिंह
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने कहा कि,मैं चाहूंगा ज्यादा से ज्यादा लोगों को राम मंदिर से जुड़ना चाहिए। मैं तो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जरूर जाऊंगा, क्योंकि मैं धर्म पर विश्वास करता हूं। कोई जाए या न जाए, मेरी जो भगवान में आस्था है और जो मेरा यकीन है, मैं तो जरूर जाऊंगा। कोई पार्टी जाए या ना जाए मुझे इसका फर्क नहीं पड़ता, ये मेरा स्टैंड है मैं वहां जरूर जाऊंगा।
Read more : आज का राशिफल: 20-january-2024 , aaj-ka-rashifal- 20-01-2024
‘पूरे भारतवर्ष को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं’
हरभजन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि,कांग्रेस को जाना है तो जाए या ना जाए, अगर किसी को मेरे जाने से दिक्कत है तो उनको जो करना है करे। धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, भगवान राम सबके हैं और सबको उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। अगर मैं आज इस मुकाम पर हूं तो ये ईश्वर की कृपा से। मेरी ओर से पूरे भारतवर्ष को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं हैं।

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि,मैं चाहूंगा कि 22 जनवरी को ज्यादा से ज्यादा लोग टीवी के माध्यम से या फिर अयोध्या जाकर जरूर जुड़े। ये एक ऐतिहासिक दिन है। श्रीरामजन्म भूमि स्थल पर ही मंदिर बन रहा है, ये बहुत बड़ी बात है। मुझे जब भी मौका मिलेगा तब जरूर जाऊंगा। मैं हर मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारे पर नतमस्तक होता हूं ये मेरी आस्था है।
Read more : Chennai में PM Modi का रोड शो,Khelo India Youth Games का किया उद्घाटन
‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई’
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि,ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस समय राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बहुत-बहुत बधाई, क्योंकि उनके नेतृत्व में ये कार्य हुआ है। मुझे केजरीवाल के बारे में कुछ पता नहीं है कि,वे कब और कैसे जाएंगे। मुझे निमंत्रण आए या ना आए, लेकिन मैं जरूर जाऊंगा। रामलला की मूर्ति बहुत खुबसूरत है और अब उनको सामने से देखने की इच्छा है।