IND vs AUS World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैंच का आज अंतिम पड़ाव है। वर्ल्डकप 2023 के मैच का आज अंतिम दिन है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज फाइनल मैच खेला जाएगा। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। आज रविवार यानी 19 नवंबर 2023 को भारत बनाम बनाम ऑस्ट्रेलिया टीम का आमना- सामना अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम में दोपहप 2 बजे से शुरू होगा।
विश्वकप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमे 9-9 मुकाबले खेल चुके है। जिसमें इंडिया टीम ने सभी 9 मुकाबलों में जीत हासिल कर चुका है। वही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी 9 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें 7 मुकाबलें में जीत और 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पिच की रिपोर्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बींच विश्वकप 2023 का आज अंतिम और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम मे दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच इस विश्व कप में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों के लिए आदर्श शिकार स्थल रही है। इस स्टेडियम में हुए चार मैचों में से तीन में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। केवल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ग्रुप स्टेज मुकाबले के दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बोर्ड पर 286 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन पर ढेर हो गई।
Read More: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नॉन टीचिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने किया जबरदस्त धरना प्रदर्शन
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
इंडिया टीम की प्लेइंग इलेवनः
विकेटकीपर- केएल राहुल बैटर्स- रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, डेविड वॉर्नर ऑलराउंडर्स: रवींद्र जडेजा, ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाज: मोहम्मद शमी, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवनः
ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।