IND vs AUS T20: आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का मैच भारत की अगुवाई में खेला गया। वर्ल्डकप 2023 का 48वां यानी फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में खेले गए विश्वकप 2023 में शानदार प्रर्दशन रहा। रोहित टीम ने अपने सभी 9 मुकाबलों में जीत हासिल की, लेकिन फाइनल में किस्मत ने साथ नही दिया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से भारत को हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया।
वर्ल्डकप समाप्त हुए अभी कुछ दिन हुए है। भारत का अभी विश्वकप हारने का घाव भरा नही है। इसके साथ ही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचो की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी। सभी 5 मैचों की सीरीज की मेजबानी भारत करेगा। बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में, तीसरा टी20 मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में, जबकि चौथा और पांचवां मुकाबला 1 और 3 दिसंबर को नागपुर और बेंगलुरु में खेला जाएगा। सीरीज के सभी मुकाबले शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे।
Read More: सपा की सामाजिक न्याय यात्रा पर बोले ओपी राजभर
सूर्यकुमार यादव को कप्तान और गायकवाड को उपकप्तान की कमान
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर 2023 से पांच मैचों की टी-20 सीरीज का शुभारंभ होगा। पांच मैचों की सीरीजों में वर्ल्डकप खेल चुके कुछ सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया। जो लगातार मैच खेल रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक सभी पांच मैचो की टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान और रिऋुराज गायकवाड़ को उपकप्तान नियुक्त किया गया। इसके साथ ही टी-20 सीरीज में वर्ल्डकप खेल चुके सूर्यकुमार यादव अलावा ईशान किशन और तेज गेंदबाज प्रसिध्द कृष्णा खेलते हुए नजर आ सकते है।
Read More: MP में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, ईवीएम मशीन सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में हुई जमा
IND vs AUS T20 सीरीज की टीमें
भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान, शुरुआती तीन मैच), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान, अंतिम दो मैच)।
ऑस्ट्रेलिया टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा।