बाढ़ संवाददाता : अभिरंजन कुमार
बाढ़ : बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना के रूपस गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में देश के महिला खिलाड़ियों को उनके भविष्य पर ग्रहण लगने की चिंता सता रही है।देश भर के कई शहरों में कुश्ती में राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खलों में मेडल जितने वालीं महिला खिलाड़ी अपने परिजनों के साथ एएसपी ऑफिस और एसडीएम ऑफिस में पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगाई।खिलाड़ी देववंती की माने तो लड़ाई शादी के दौरान बाराती और दुल्हन पक्ष की है,लेकिन दो पक्षों की लड़ाई में तीसरे पक्ष का नाम मारपीट में घसीटा जा रहा है।जो महिला खिलाड़ियों के कोच बताए जा रहे है।
Read more : PM KISAN: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त का लेना चाहते है लाभ, तो जल्दी करें यह काम
दोनों पक्षों पर मामला दर्ज..
पहलवान धनवंती के अनुसार इनके प्रशिक्षण स्थल या छात्रावास जहां रह रही है वहा पहुंच कर लगातार परेशान किया जाता है और वहां से भागने का दबाव बनाते हैं।इसलिए हमारे कोच पर बेतुके आरोप लगाकर परेशान करते रहते हैं। वहीं अथमलगोला थाना प्रभारी ललित विजय के अनुसार दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।खिलाड़ियों ने अपनी सुरक्षा की गुहार एएसपी और एसडीएम से लगाई है।खिलाड़ियों के सात उनकी मां भी पहुंची थी।सभी खिलाड़ी अपने घर से दूर अथमलगोला के रूपस में रह कर अपनी तैयारी करती है।