रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं। बता दे कि कोतवाली सेक्टर-49 के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Elvish Yadav Rave Party: ‘बिग बॉस’ विनर एल्विश यादव के हाईप्रोफाइल केस में नोएडा पुलिस की नाकामी और किरकिरी का सिलसिला पहले दिन से जारी है। वहां के थाना प्रभारी पर गाज गिरी है। हालांकि, पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि ये कदम अपराध नियंत्रण पर प्रभावी अंकुश न लगा पाने के कारण उठाया गया है। बता दे कि पुलिस ने रेव पार्टियों में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल को लेकर केस दर्ज किया। इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी भी गई। इसके बाद से ही एल्विश अपनी सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है, क्योंकि एल्विश के संबंध बीजेपी नेताओं से रहे हैं।
एल्विश यादव और नोएडा पुलिस का जल्द हो सकता है संपर्क…

एल्विश यादव का नंबर भले ही बंद चल रहा हो, पर सूत्रों की माने तो वह अपने साथियों के साथ कोटा से दिल्ली के लिए रवाना हुआ है। एल्विस के दिल्ली आकर नोएडा पुलिस से संपर्क कर अपना बयान दर्ज करने की बात सामने आ रही है। एल्विश अपने लीगल एडवाइजर के साथ नोएडा पुलिस से संपर्क कर बयान दर्ज करा सकता है। फिलहाल नोएडा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि एल्विस यादव से उनका कोई संपर्क अभी तक नहीं हुआ है।
Read more: दिपावली पर CM योगी का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा…
एल्विश के मामले पर सीएम खट्टर का बयान…

उधर, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को करनाल में एल्विश यादव के मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “ये मामला नया है। पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी। मैं इस बारे में प्लस या माइनस में कुछ नहीं बोलना चाहूंगा”
एल्विश यादव ने दी थी सफाई…

आरोप लगने के बाद एल्विश यादव ने एक वीडियो जारी करके सफाई दी थी। एल्विश ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि वह जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं। बता दें कि यूट्यूब वीडियो से चर्चा में आए एल्विश यादव बीते दिनों बिग बॉस ओटीटी में गए थे और यह शो जीतने में भी कामयाब रहे थे। इसके पहले भी कई बार अपने वीडियो और बयानों की वजह से वह विवादों में रह चुके हैं।
सांप के लिए वन विभाग जाएगी कोर्ट…

वहीं इस मामले में वन विभाग की भी जांच चल रही है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को कोर्ट में अर्जी देकर सांपों को वन में छोड़ने की अनुमति मांगी जाएगी। अभी सांप और विष पुलिस के पास है। कोर्ट की अनुमति के बाद विष को भी जांच के लिए भेजा जाएगा।