इस दिपावली उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया। बता दें कि योगी सरकार ने कर्मचारियों और पेशनरों को महंगाई भत्ता और बोनस का ऐलान किया है।

Dipawali Bonus For UP Employees: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दे दिया है । सीएम योगी ने सोमवार को राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मूल वेतन में 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का एलान किया है।
बता दे कि सीएम ने कर्मचारियों के मूल वेतन के 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता और 30 दिनों के बोनस की सोमवार को घोषणा की। सभी गैर राजपत्रित राज्य कर्मचारियों के लिए बोनस की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये निर्धारित की गई है।
READ MORE: महादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर भूपेश बघेल पर स्मृति ने किया हमला…
यूपी के सीएम ने दी ये जानकारी…

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा- उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा।
दिवाली बोनस का एलान…

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, “इसी प्रकार, सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित /कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर) बोनस प्रदान करने का निर्णय किया गया है जिसकी उच्चतम सीमा 7,000 रुपये है।”
बता दें कि पिछली बार योगी सरकार ने 15 मई को महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने पर मुहर लगाई थी। अब एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर राज्यकर्मियों को दिवाली से पहले खुशखबरी दी गई है। राजकीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 से मूल वेतन के साथ 42 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।
My 665000 stuck in work at Home, Part Time Jobs crypto trading . Now they demanding 750000 commission to release 13056400 then i search about them then I saw a comment that they are scams and how the sister got her money back from Rykabalan(search Rykabalan with telegram) i reach to them and i was lucky to get retrieve my money