Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है जहां इस बार शिवसेना बनाम शिवसेना और पवार बनाम पवार के प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखी जाने वाली है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक दलों में इन दिनों अपनी-अपनी जीत के लिए खूब जोर आजमाइश देखी जा रही है।
Read more: Lucknow News: गाजियाबाद से पहुंची महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया
महाराष्ट्र विधानसभा का चुनावी घमासान
गौरतलब है कि,इससे पहले के चुनाव में एनसीपी और शिवसेना का बंटवारा नहीं हुआ था लेकिन इस बार महाराष्ट्र के दो प्रमुख राजनीतिक दल एनसीपी और शिवसेना में दो फाड़ हो गया है। एक तरफ जहां उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट वाली शिवसेना है तो वहीं दूसरी तरफ सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना इन दोनों ही गुटों के बीच कड़ी टक्कर की पूरी उम्मीद जताई जा रही है वहीं दूसरी तरफ अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी है तो दूसरी तरफ एनसीपी शरद पवार भी है जो कांग्रेस के साथ महाविकास अघाड़ी का हिस्सा है जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी बीजेपी के साथ महायुति गठबंधन का हिस्सा है।
राज ठाकरे ने 25 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
यह तो रही प्रमुख दलों की बात अब बात राज ठाकरे के नेतृत्व वाली एमएनएस की भी जो मुंबई की 36 में से 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एमएमएस ने 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और बिना किसी शर्त के एनडीए (NDA) को अपना समर्थन दिया था लेकिन विधानसभा चुनाव में ताल ठोककर एमएनएस ने सभी दलों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं एमएनएस ने बीजेपी और शिवसेना के खिलाफ 22 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
राज ठाकरे ने अमित ठाकरे को उतारा चुनावी मैदान में
महाराष्ट्र के चुनावी घमासान में पहली बार मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने मुंबई के महिम से चुनावी ताल ठोंकी है एक तरफ जहां उनके पिता राज ठाकरे ने पहली बार चुनावी मैदान में उतर रहे बेटे की जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है तो वहीं 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारकर राज ठाकरे ने बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) दोनों की दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि,अगर राज ठाकरे वोट शिफ्ट करने में कामयाब हुए तो महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों का खेल बिगड़ सकता है क्योंकि राज ठाकरे ने बीजेपी और शिंदे गुट वाली शिवसेना के सामने अपने 22 उम्मीदवार उतारे हैं। राज ठाकरे की पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ 10 और शिंदे गुट वाली शिवसेना के खिलाफ 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं राज ठाकरे ने एक उम्मीदवार अजित पवार की एनसीपी के खिलाफ और एक प्रत्याशी आरपीआई के खिलाफ भी उतारा है।