Sitapur: यूपी के सीतापुर में उस समय हड़कंप मच गया,जिस वक्त एक युवक ने अपनी मां-पत्नी और 3 बच्चों की निर्मम हत्या कर दी. युवक ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि पत्नी की हथौड़े से मारकर जान ले ली. इसके बाद युवक ने खुद को भी मौत के हवाले कर दिया. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव की है.
Read More: ‘वो लोग परिवारवाद की बात करते हैं जिनके खुद के परिवार नहीं’ डिंपल यादव ने BJP पर बोला हमला
पूरे इलाके में दहशत का माहौल

बताते चले कि,हत्या का मामला यूपी के सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना इलाके के बालामऊ गांव का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आज सुबह तकरीबन 5 बजे के आस पास युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया. एक ही झटके में युवक ने अपने परिवार को तबाह कर दिया. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.
युवक ने किस तरह परिवार के लोगों को मौत के घाट उतारा ?

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,सनकी युवक ने अपनी बुजुर्ग मां को गोली मारी और पत्नी पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किये. इसके बाद अपनी दो बेटियों को भी नहीं बक्शा उनके ऊपर भी हथौड़े से हमला कर दिया. वह यहीं नहीं रुका उसने छोटे बेटे को घर की छत से नीचे फेंक दिया. जिसकी वजह से सभी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद युवक ने बंदूक से खुद को गोली मार ली. इस मंजर को जिसने भी देखा उसकी रुह कांप उठी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताते चले कि, पुलिस ने बताया कि एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक युवक ने पहले अपने परिवार को 5 सदस्यों की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी जानलेवा कदम उठा लिया. पुलिस ने सभी मृतकों के शव बरामद कर लिये हैं. उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, मामले की जांच की जा रही है. अभी तक इस वारदात के पीछे की वजह नहीं पता चल पाई है.
Read More: कौशाम्बी में ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का पोस्टर लगाकर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार