Kanpur News: कानपुर के सेन पश्चिमपारा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुलदीप (32) ने अपने छोटे भाई अशोक की पत्नी मीनू (26) की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से 9 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कुलदीप ने इस घटना के पीछे के कारणों को विस्तार से बताया है।
वीडियो में मांगी माफी, कहा- “अब घर में शांति रहेगी”
घटना के बाद कुलदीप ने 6.20 मिनट का एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी, भाई और मां से कई बार माफी मांगी। कुलदीप ने कहा कि इस हत्या के बाद अब घर में शांति रहेगी। उसने अपने छोटे भाई अशोक से कहा कि उसकी मौत के बाद वह अपनी भाभी से शादी कर ले और तीनों बच्चों का अपने बच्चों की तरह ही ख्याल रखे। कुलदीप ने अपनी मां से कहा कि उन्होंने बहुत दु:ख झेले हैं, इसलिए उन्हें कभी दु:ख न देना।
Read more: Afzal Ansari का शपथग्रहण टला,बसपा ने अखिलेश यादव को ठहराया जिम्मेदार
लंबे समय से चला आ रहा था क्लेश
कुलदीप ने वीडियो में आगे कहा कि वह छह माह से सो नहीं पा रहा था और क्लेश के चलते वह उस दिन को कोसता है जब अशोक की मीनू से शादी हुई थी। उसने कहा कि तीन साल से वह यह सब सहन कर रहा था और दो दिन से मीनू की हत्या करने की सोच रहा था। कुलदीप ने कहा कि यह उसके लिए आखिरी मौका था क्योंकि उसके बाद सभी लोग घर आ जाते और फिर वह हत्या न कर पाता। मीनू की मौत के बाद अब बाकी सभी लोग सुकून से रहेंगे।
Read more: संसद में राष्ट्रपति Draupadi Murmu का अभिभाषण शुरू, AAP ने अभिभाषण का किया बहिष्कार
सुसाइड नोट में खुलासा: “मीनू के झूठ ने घर बर्बाद कर दिया”
कुलदीप ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मीनू के झूठ ने पूरा घर बर्बाद कर दिया। उसने कहा कि पहले ही तय कर लिया था कि मीनू को मारने के बाद वह खुद भी मर जाएगा। उसने कहा कि मीनू के घरवाले उसे भड़काते थे और उसका मंगलसूत्र कभी चोरी नहीं हुआ था। कुलदीप ने सुना था कि रेनू भाभी ने मंगलसूत्र छिपाने की बात कही थी। कुलदीप ने कहा कि उसने मीनू के भाई से कई बार तलाक की बात की थी ताकि सभी खुश रह सकें, लेकिन मीनू का भाई नहीं माना।
Read more: जाम छलकाने में यूपी नंबर एक पर,4 करोड़ 2 लाख लोग करते हैं शराब का सेवन
बहु को मार खुद किया सुसाइड
घटना का खुलासा तब हुआ जब अशोक वैष्णो देवी दर्शन करके घर लौटा। उसे घर का गेट अंदर से बंद मिला और किसी तरह घर में दाखिल होने पर उसने देखा कि मीनू का शव जमीन पर पड़ा है और उसके बड़े भाई कुलदीप का शव पंखे के कुंडे से लटक रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने के साथ ही 9 पन्नों का सुसाइड नोट भी जब्त कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Read more: Bareilly Riot मुख्य आरोपी राजीव राणा पर कार्रवाई शुरू, पुलिस फोर्स तैनात
परिवार में छाया मातम
न्यू आजादनगर निवासी अशोक गुप्ता फेरी लगाकर साड़ी बेचते हैं। वे मकान के पहले माले पर अपनी पत्नी मीनू और तीन वर्षीय बेटे विश्वास के साथ रहते थे। उनके बड़े भाई कुलदीप ऑटो चालक थे और अपनी पत्नी रोशनी, दो बच्चों विषु और विभु तथा मां के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे।
कुलदीप की पत्नी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी जबकि अशोक वैष्णो देवी दर्शन करने गया था। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। कुलदीप के इस कदम से न केवल उसके परिवार बल्कि समाज में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा की जा रही जांच से घटना के और भी कई महत्वपूर्ण पहलू सामने आ सकते हैं। इस दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।