लखनऊ संवाददाता-Mohd Kaleem
लखनऊ: मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य व सहायक पुलिस आयुक्त नितिन सिंह ने प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दियें।
विशेष भूमि विवाद निस्तारण कैंप…
पहली शिकायत मोहनलालगंज नगर पंचायत के राजाखेड़ा गांव के संदीप कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने करते हुये बताया कि उनके गांव में स्थित गांटा सं.-3859, 3863, 3865 सरकारी अभिलेखो में उसर व बंजर दर्ज है,जिस पर गांव के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। बीते दो सम्पूर्ण समाधान दिवसों समेत विशेष भूमि विवाद निस्तारण कैंप में शिकायत के बाद भी उक्त सरकारी भूमियों से अवैध कब्जा नही हटाया गया।
अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग…
एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर जांच के बाद अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दियें। दूसरी शिकायत हुलासखेड़ा मजरा कटुवाखेड़ा गांव की शांति ने करते हुये विपक्षियों पर सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर पिलर गाडऩे का आरोप लगाये हुये रास्ते से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की।
18 शिकायतें दर्ज हुयी…
तीसरी शिकायत पूनम निवासी दीवानगंज ने करते हुये रंजिश के चलते गांव के सतीश व हरीश पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की। एसीपी नितिन सिंह ने दोनो ही शिकायतो पर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य ने बताया कि थाना समाधान दिवस में कुल 18 शिकायतें दर्ज हुयी है। इस मौके पर अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रवीण गौतम, नायाब तहसीलदार प्रियवंदा मिश्रा समेत सभी उपनिरीक्षक व राजस्वकर्मी मौजूद रहें।