Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का समय नजदीक है,सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए है. आरोप-प्रत्यरोप का सिलसिला भी जारी है. सभी दल चुनावी माहौल में दांव खेलने में लगे हुए है. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एक ऐलान किया है. दरअसल,उन्होंने भाजपा को एक चुनौती दी है.उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा एक नोटिफिकेशन लाएं और ये घोषणा करें कि अगले 5 साल तक लोगों को खाना पकाने की गैस मुफ्त दी जाएगी.
read more: 5 घंटे बाद खत्म हुई कैलाश गहलोत से ED की पूछताछ,बाहर आकर बोले- ‘आबकारी मामले से अनजान हूं’
अभिषेक बनर्जी ने किया बड़ा ऐलान..

बताते चले कि अभिषेक बनर्जी ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर अपने सभी उम्मीदवारों को वापस ले लेगी, अगर भाजपा यह घोषणा कर दे कि गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त में रसोई गैस मिलेगी. उन्होंने मथुरापुर में आगामी लोकसभा चुनावों पर चर्चा के लिए आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए यह बयान दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपको लक्ष्मी भंडार देने की जरूरत नहीं है, दीदी (ममता बनर्जी) पहले से ही यह दे रही हैं. मैं आपको (बीजेपी) चुनौती दे रहा हूं कि एक नोटिफिकेशन लाएं और ये घोषणा करें कि अगले 5 साल तक लोगों को खाना पकाने की गैस मुफ्त दी जाएगी.
क्या है ये ‘लक्ष्मी भंडार’ योजना ?
आपको बता दे कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए फरवरी 2021 में पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार द्वारा ‘लक्ष्मी भंडार’ योजना शुरू की गई थी. इस साल के बजट में सामान्य वर्ग के लिए सहायता 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह और एससी/एसटी के लिए 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,200 रुपये कर दी गई.
अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट से उम्मीदवार

इस बार होने जा रहे लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने अभिषेक बनर्जी को डायमंड हार्बर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि वह डायमंड हार्बर की करीबी सीट मथुरापुर के विकास की भी जिम्मेदारी लेंगे. बनर्जी ने कहा कि हमने वह सब कुछ किया है, जो हमने वादा किया था. मैं अपने वादे पर कायम हूं. मथुरापुर डायमंड हार्बर से सटा हुआ है. मैं डायमंड हार्बर की तरह ही मथुरापुर के विकास की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले रहा हूं.
read more: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल और DM के बीच तीखी बहस,वीडियो वायरल,जानें क्या है मामला?