PM Modi In West Bengal: लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है. चौथे चरण के लिए कल मतदान होना है. चुनावी घमासान के बीच पीएम मोदी हर रोज देश के अलग-अलग क्षेत्रों में चुनावी सभाएं कर रहे है. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बैरकपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
Read More: Bihar में PM मोदी के ग्रांड रोड शो की तैयारियां पूरी,चौथे चरण की वोटिंग में जनता को साधने की कोशिश
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज

बैरकपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, यहां की तस्वीर बता रही है कि बंगाल में इस बार एक अलग माहौल है. कुछ अलग होने जा रहा है. पश्चिम बंगाल मोदी के मिशन पूर्वी भारत का बहुत महत्वपूर्ण राज्य है. आज़ादी के 50 साल तक कांग्रेस के परिवार ने ही सरकारें चलाई लेकिन कांग्रेस शासन में पूर्वी भारत को सिर्फ गरीबी मिली, सिर्फ पलायन मिला.
‘बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया’

पीएम मोदी ने कहा, एक समय था जब बंगाल घुसपैठियों के खिलाफ क्रांति किया करता था लेकिन आज TMC के संरक्षण में यहां घुसपैठिए फल-फूल रहे हैं. आज स्थिति यह है कि बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है. बंगाल में TMC सरकार राम का नाम नहीं लेने देती है.
Read More: PoK में गृहयुद्ध जैसे हालात,महंगाई का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बरसाई गोली
‘कांग्रेस OBC को मिलने वाले सारे आरक्षण मुसलमान को दे चुकी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है. तुष्टिकरण की ज़िद में INDI गठबंधन SC-ST-OBC को मिलने वाला आरक्षण भी छीनना चाहती है. ये लोग कह रहे हैं कि आरक्षण अब मुसलमानों को दिया जाए. पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए.कर्नाटक में कांग्रेस ने OBC को मिलने वाले सारे आरक्षण मुसलमान को दे चुकी है. वोट बैंक की इसी राजनीति ने CAA जैसे मानवता की रक्षा करने वाले कानून को विलेन बना दिया.
‘आज मैं डंके की चोट पर बंगाल को पांच गारंटी दे रहा हूं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये CAA कानून को खत्म करने की बातें कर रहे हैं लेकिन आज मैं डंके की चोट पर बंगाल को पांच गारंटी दे रहा हूं. पहली गारंटी- जबतक मोदी है. धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा. दूसरी गारंटी- जबतक मोदी है SC-ST-OBC आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा. तीसरी गारंटी- जबतक मोदी है. रामनवमी मनाने, भगवान राम की पूजा करने से आपको कोई रोक नहीं पाएगा. चौथी गारंटी- जबतक मोदी है. राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है उस फैसले को कोई पलट नहीं पाएगा. पांचवी गारंटी- जबतक मोदी है CAA कानून को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा.
Read More: राजकुमार राव की फिल्म ‘Srikanth’ बॉक्स ऑफिस पर हुई हिट,दूसरे दिन ही दिखाई दी जबरदस्त कमाई