International Cricket Council (ICC) ने अपनी पसंदीदा वनडे टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी शानदर कप्तानी से टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में लगातार सभी मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन फाइनल मैच के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप की ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
Read More:प्रभु Shri Ram के चरणों में झुकते ही हनुमान ने छोड़े प्राण,Haryana के भिवानी का है पूरा मामला…
आईसीसी की वनडे टीम
ICC ने इस साल की अपने वनडे टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी की बेस्ट टीम का कप्तान घोषित किया गया है। वहीं आईसीसी के 11 खिलाड़ियो की टीम में भारत के उभरते बल्लेबाज शुभमन गिल को ओपनर के तौर पर चयन किया गया है।आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस को इस टीम में जगह तक नहीं मिली है,रोहित शर्मा को कप्तान के साथ ही ओपनिंग के लिए भी चुना गया है,क्योंकि वनडे में इनके नाम शानदार रिकार्ड हैं.पिछले ही वर्ष इन्होंने वनडे में 1255 रन बनाएं थे। आईसीसी की वनडे टीम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनर के तौर पर चुना गया है। इस टीम में भारत के सबसे शानदार खिलाड़ी विराट कोहली को भी नंबर चार के लिए जगह मिली है और नंबर तीन पर ट्रेविस हेड को जगह मिली है, जिन्होंने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था,और ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
Read More:अटकलों पर लगा विराम!इस वजह से राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे सीएम Nitish Kumar…
आईसीसी की तरफ से जारी बेस्ट वनडे टीम में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने जगह बनाया है तो साउथ अफ्रीका से हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन को भी इस टीम में रखा गया है। इस टीम में ऑस्ट्रलिया की तरफ से विश्व कप में ज्यादा विकेट लेने वाले एडम जैम्पा को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है।
भारत के गेंदबाजों ने भी बनाई जगह
भारतीय टीम को विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाने वाले मोहम्मद शमी को बेस्ट वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है, भारत के कुलदीप यादव भी जगह बनाने में कामयाब हुए, वहीं टीम में भारत के घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।अगर आईसीसी की इस वनडे टीम पर नजर डाला जाए तो भारत के कुल 6 खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस टीम में जगह बनाई है।