Bihar Politics: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने की संभावनाएं तेज होती दिख रही हैं लेकिन इसके साथ ही बिहार की राजनीति को लेकर ये भी कहा जाता है यहां कब-क्या बदलाव हो जाए इसका कयास लगाना भी राजनीतिक जानकारों के लिए कभी-कभी मुश्किल हो जाता है।अभी कुछ दिन पहले ही अचानक रात में ये खबर सामने आई थी कि,सीएम नीतीश कुमार ने अपने 3 मंत्रियों का विभाग बदल दिया है, जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री के इस फैसले पर चर्चा तेज हो गई थी।वहीं एक बार फिर से बिहार की राजनीति को लेकर अटकलें उस वक्त तेज हो गई जब सीएम नीतीश कुमार अपने मंत्री विजय चौधरी के साथ अचानक राज्यपाल भवन में उनसे मिलने पहुंच गए।
read more: जिला Congress कमेटी की ओर से Assam सरकार को बर्खास्त करने की उठी मांग
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर असमंजस

लोकसभा 2024 के चुनाव होने में बस कुछ महीने शेष हैं जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं.वहीं विपक्षी दलों की ओर से बनाए गए इंडिया गठबंधन में अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल बातचीत नहीं हो सकी है.ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि,विपक्षी गठबंधन में जो पार्टियां शामिल हैं उनमें कहीं ना कहीं अदंर से तनातनी चल रही है क्योंकि बिहार में तो राजद-जदयू गठबंधन की सरकार चल रही और इन दोनों ही पार्टियों ने अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर कोई फैसला नही लिया हैं।
VC की नियुक्ति को लेकर राज्यपाल से की मुलाकात
बिहार के मंत्री विजय चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने के लिए ज उनके आवास पहुंचे इसलिए बिहार की सियासत पर अब चर्चा तेज हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि,नीतीश का राज्यपाल से मिलने के पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं था बल्कि VC की नियुक्ति को लेकर वो राज्यपाल से मिलने उनके आवास पहुंचे थे.लेकिन मुलाकात के बाद फिर भी ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि,नीतीश कुमार जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
आपको बता दें कि,नीतीश कुमार ने ही लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष के मोर्चे को एकजुट करने का काम किया है और कुछ दिन पहले नीतीश को इस गठबंधंन का संयोजक बनाने की बात चल रही थी, लेकिन बाद में नीतीश ने संयोजक बनने से इनकार कर दिया था। अभी हाल में ही दिल्ली में हुए इंडिया अलायंस की बैठक के बाद से नीतीश के नाराजगी की खबरें भी सामने आ रही थी।
एनडीए में शामिल होने की कब जताई गई आशंका?

इंडिया अलायंस के प्रमुख नेता नीतीश कुमार पर NDA गठबंधन में शामिल होने की अटकलें सबसे ज्यादा तब लगाई जाने लगी जब कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह से नीतीश के साथ आने का सवाल पूछा गया था जिस पर अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा,जो और तो से राजनीति में बात नहीं होती उन्होंने कहा,किसी का प्रस्ताव आता है तो विचार किया जाएगा।
read more: PM Modi ने प्राण प्रतिष्ठा से लौटते ही किया एक बड़ा ऐलान, इन वर्गों को मिलेगा लाभ..