Lucknow jail Uttar Pradesh: UP के लखनऊ जेल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां लखनऊ जेल में बंद 36 कैदी HIV संक्रमित मिले है। ये खुलासा तब हुआ जब यूपी एड्स कंट्रोल सोसायटी के आदेश पर जांच हुये ।जांच के दौरान 36 कैदी एचआईवी संक्रमित मिले । जिसके बाद से जेल में प्रशासन ने कैदियों की काउंसिलिंग शुरू की है। वहीं केजीएमयू के एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी से ईलाज करवाया जा रहा है। इसके पहले भी 11 कैदी मिल चुके हैं संक्रमित। जेल में अब कुल 47 कैदी एचआईवी संक्रमित है।
Read more :Samuhik Vivah में शादीशुदा लोग भी उठा रहे फायदा..
कुल 47 कैदी एचआईवी संक्रमित..
वहीं इस मामले के सामने आने के बाद से जेल में दहश्त फैल गई है। वहीं स्क्रीनिंग के दौरान हजारों कैदियों का टेस्ट किया गया था। अब जब रिपोर्ट ऐसी आई है तो अफरा-तफरी मच गई। संक्रमित कैदियों के खानपान में भी बदलाव कर दिया गया है और इसे बढ़ाया भी गया है। स्वास्थ्य विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इतने कैदी कैसे एचआईवी संक्रमित हो सकते है।
Read more :Ram Mandir को लेकर आया बड़ा अपडेट,यहां पढ़े..
HIV क्या है?
एचआईवी एक वायरस है, जिसे ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस के नाम से भी जाना जाता है। एचआईवी आपके इम्युन सिस्टम की सेल्स को संक्रमित और नष्ट कर देता है, जिससे अन्य बीमारियों से लड़ना मुश्किल हो जाता है। इस तरह जब एचआईवी आपकी इम्युनिटी को पूरी तरह से कमजोर कर देता है, तो यह एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशियेंसी सिंड्रोम या एड्स (AIDS) का कारण बन सकता है।
Read more :Triple Murder केस को अंजाम देने वाले आरोपी लल्लन खान और उसके बेटे गिरफ्तार..
क्या है इसके लक्षण?
- रैश
- बुखार
- थकान
- ठंड लगना
- मुंह के छाले
- गला खराब होना
- मांसपेशियों में दर्द
- रात में पसीना आना
- लिंफ नोड्स में सूजन