Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में चल रहा है. कल आखिरी चरण के लिए मतदान होने जा रहा है.इसके बाद 4 जून को चुनावी नतीजे सभी के सामने होंगे. अब ऐसे में चुनावी नतीजे आने से पहले कई दिग्गज देश के अलग-अलग हिस्सों में दर्शन पूजन करने में लगे हुए है. वहीं दूसरी ओर रानीतिक विश्लेषकों की तरफ से चुनावी नतीजे आने से पहले भविष्यवाणी की जा रही है.
Read More: PM मोदी पर खरगे का पलटवार,महात्मा गांधी पर दिए बयान पर भड़के Congress अध्यक्ष
‘BJP और उसके सहयोगी 300 प्लस सीटें जीतेंगे’
राजनीतिक विश्लेषकों की तरफ से चुनावी नतीजों से पहले लगातार भविष्यवाणी की जा रही है कि किस दल को कितनी सीटें मिल सकती हैं. इस बीच राजनीतिक विश्लेषक तन्वी पुरुथी ने कहा है कि बीजेपी को आसानी से बहुमत मिल रहा है. उन्होंने बताया कि बीजेपी और उसके सहयोगी 300 प्लस सीटें जीतेंगे.
किस राज्य में BJP को कितनी सीटें मिलेंगी ?
इसी कड़ी में आगे उन्होंने कहा कि तमिलनाडु से लेकर उत्तर प्रदेश तक में बीजेपी को कितनी सीटों पर जीत मिलने वाली है. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है. बीजेपी को लेकर राजनीतिक विश्लेषक की तरफ से जो भविष्यवाणी की गई है, वो पार्टी के लिए काफी सकारात्मक नजर आ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि बीजेपी को किस राज्य में कितनी सीटें मिल सकती हैं.
Read More: Heat Wave से जल्द मिलेगी राहत,केरल में समय से पहले Monsoon ने दी दस्तक
‘तमिलनाडु में BJP के लिए बढ़त हासिल करना मुश्किल’
राजनीतिक विश्लेषक तन्वी ने तमिलनाडु को लेकर बात करते हुए बताया कि यहां पिछली बार डीएमके को बड़े मार्जिन से जीत मिली थी. ऐसे में बीजेपी के लिए यहां बढ़त हासिल करना मुश्किल है. हालांकि, कोयंबटूर जैसी सीटों पर, जहां से तमिलनाडु बीजेपी चीफ अन्नामलाई चुनाव लड़ रहे हैं, बीजेपी टक्कर दे सकती है. इस राज्य में डीएमके को 20 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 0-2 सीटें, कांग्रेस को 4-5 और अन्य को 12 सीटें हासिल हो सकती हैं.
‘मध्य प्रदेश में BJP को 29 में से 26-28 सीटें मिल सकती’
तन्वी पुरुथी ने बताया कि मध्य प्रदेश में बीजेपी को 29 में से 26-28 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि अन्य के खाते में 0-1 सीटें जा सकती हैं. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जिन सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां कांग्रेस की जीत की संभावना बन रही है. बाकी की सीटों पर बीजेपी काफी ज्यादा आगे चल रही है.
Read More: Jammu-Kashmir के अखनूर में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी,10 लोगों की मौत
‘राजस्थान में 24 सीटों पर जीत मिल सकती’
राजस्थान पर बात करते हुए तन्वी ने बताया कि इस राज्य में कांग्रेस बीजेपी को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा रही है. पिछली बार जितने मार्जिन से बीजेपी को जीत मिली थी, उसे कम करना कांग्रेस के लिए मुश्किल है. तन्वी ने कहा कि राजस्थान की 25 सीटों में से बीजेपी को 24 सीटों पर जीत मिल सकती हैं. कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुलने वाला है, जबकि अन्य को एक सीट हासिल हो सकती है.
गुजरात में BJP को कितने सीटें मिलेंगी?
गुजरात के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां बीजेपी 26 की 26 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. दिल्ली को लेकर अपनी राय रखते तन्वी ने बताया कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के वोट बैंक मिलकर बीजेपी को चांदनी चौक और पूर्वी दिल्ली जैसी सीटों पर टक्कर दे सकते हैं. मगर बीजेपी फिर भी दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव जीत रही है.
Read More: देश के जाने माने उद्योगपति Azim Premji को इलाहाबाद HC की लखनऊ पीठ से बड़ी राहत
UP में BJP को 64 सीटें मिल सकती
यूपी की सीटों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर बीएसपी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के वोट काटते हुए नजर आ रही है. हालांकि, सपा और कांग्रेस को कुछ सीटें जरूर हासिल होंगी. उनके मुताबिक यहां पर बीजेपी को 64 सीटें मिल सकती हैं, जबकि उसके सहयोगियों के खाते में 2 से 3 सीटें आ सकती हैं. कांग्रेस को 1 सीट पर जीत मिल सकती है, जबकि इंडिया गठबंधन को 5 से 6 और अन्य को भी इतनी ही सीटें मिलते हुए नजर आ रही है.
बिहार की 40 सीटों में से BJP को 17 सीटें मिल सकती
बिहार के बारे में बात करते हुए तन्वी ने बताया तेजस्वी यादव ने बहुत ज्यादा मेहनत की है, ऐसे में उसका नतीजा भी देखने को मिलेगा. मुझे लगता है कि बिहार में आरजेडी को कुछ सीटों पर जीत जरूर हासिल होगी. उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक, बिहार की 40 सीटों में से बीजेपी को 17 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 1, जेडीयू को 10 और आरजेडी को 5 से 6 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 5 से 6 सीटें आ सकती हैं.
पश्चिम बंगाल में 2019 वाला पैटर्न ही देखने को मिलेगा
पश्चिम बंगाल के बारे में बताते हुए तन्वी पुरुथी ने बताया कि मुझे यहां लगता है कि इस राज्य में 2019 वाला पैटर्न ही देखने को मिलेगा. टीएमसी को 20-21 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 19-20 सीटें हासिल हो सकती हैं. कांग्रेस को 1 सीट मिलती हुई नजर आ रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी को 22 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. शिवसेना यूबीटी को भी 9-10 हासिल हो सकती हैं.