Byju’s: देश के जानें मानें एडटेक प्लेटफॉर्म बायजूस के हालत काफी ज्यादा बिगड़े हुए है। दिन-प्रतिदिन कंपनी को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी कंपनी के संस्थापक ने अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए अपना घर गिरवी रखना पड़ा हो। लेकिन बायजूस के संस्थापक ने कुछ ऐसा ही किया है। कंपनी के आर्थिक हालात इतने ज्यादा बदतर हो गए कि संस्थापक ने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए अपना घर ही गिरवी रख दिया। ऐसा एक रिपोर्ट में दावा किया गया है।
read more: युद्ध विराम के बाद इजरायल ने मचाई तबाही हमास को खत्म करके ही लेगा दम!
कंपनी काफी ज्यादा आर्थिक संकट से जुझ रही

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार Byju’s कंपनी काफी ज्यादा आर्थिक संकट से जुझ रही है। जिसकी वजह से नकदी संकट बढ़ता जा रहा है। इस तंगी से निपटने और कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों को सेलरी देने के लिए बायजू रविन्द्रन ने अपना घर गिरवी रख दिया है। जिससे की पैसे जुटाए जा सके। घर गिरनी रखने के बाद जो भी पैसे मिलेगें उससे वे कर्मचारियों को सैलरी देंगे।
कंपनी कानूनी लड़ाई भी लड़ रही
कुछ समय पहले ऐसी खबर सामने आई थी, जिसमें पता चला कि बायजूस 1.5 अरब डॉलर का टर्म लोन का ब्याज नहीं चुका पाई है। जिसके चलते उसको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते कंपनी को कानूनी लड़ाई भी करनी पड़ रही है। कंपनी की हालात इतनी ज्यादा खराब हो गई कि हाल ही में अमेरिका की किड्स डिजिटल रीडिंग प्लेटफार्म को भी 400 मिलियन डॉलर में बेच दिया। लेकिन ये करने से भी कंपनी आर्थिक संकट से बाहर नहीं निकल पाई। तब जाकर फिर कंपनी के संस्थापक ने अपना घर गिरवी रख दिया।
read more: तेज़ी से बढ़ रहे Deepfake के मामले,बचाव के लिए अपनाएं ये सुझाव
15,000 कर्मचारियों को वेतन देंगे
कंपनी के संस्थापक के पास बेंगलुरु में बायजू रविन्द्रन के परिवार के स्वामित्व वाले दो घर और एप्सिलॉन में निर्माणाधीन विला है, जिसके उन्होंने 12 मिलियन डॉलर (करीब 100 करोड़ रुपये) उधार लेने के लिए गिरवी रख दिया। इससे जितनी भी रकम मिली है, उससे वो 15,000 कर्मचारियों को वेतन देंगे। फिलहाल इस मामले पर अभी Byju’s प्रबंधन की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
