Rajasthan Jaipur Fire News:जयपुर से एक होश उड़ा देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक मकान में भीषण आग लगने के वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल आग इतनी ज्यादा थी कि हादसे में पूरा परिवार एक साथ जिंदा जल गया। वहीं जलने वाले में 5 लोगों में से 3 बच्चे शामिल थे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है, इसी के साथ फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है।
Read more : नामांकन प्रक्रिया के लिए की गई तैयारियों को लेकर मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी ने दी जानकारी
घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश
वहीं इस दिल दहला देने वाला घटने के पर सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दुख जताया है, इसी के साथ सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे घायलों का उचित इलाज कराएं।जिसके बाद उन्होनें कहा कि-‘ परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, इतना ही नहीं उन्होनें घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
Read more : अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ताओं का BJP में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी
टीम छानबीन में जुटी
बता दें कि घटना जयपुर में विश्वकर्मा के जैसल्या गांव के यादव मार्केट की है। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले घर में रखे सिलेंडर में लगी, जान गंवाने वाले सभी लोग बिहार के निवासी हैं, जो जयपुर के एक घर में रह रहे थे, हादसे की सूचना के बाद दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, फॉरेंसिक टीम भी छानबीन में जुट गई है।”