महोबा संवाददाता: रविन्द्र मिश्रा
Loksabha Election 2024: विरोधी दलों के नेता व कार्यकर्ताओं का भाजपा में आने का सिलसिला लगातार जारी है. केंद्र से लेकर प्रदेश व जिला स्तर तक विपक्षी दलों के नेता भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं. इसी क्रम में बुंदेलखंड के महोबा में भाजपा कार्यालय पहुंचे अन्य पार्टियों के करीब दो सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ता, नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान भाजपा के जिला प्रभारी संजीव श्रृंगी ऋषि व जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी ने शामिल हुए लोगों को भाजपा की पट्टिका व टोपी पहनाकर प्राथमिक सदस्यता दिलाई.
read more: देसी गर्ल Priyanka Chopra ने निक जोनस और बेटी मालती के संग रामलला के दरबार में टेका मत्था
दो सौ ग्यारह लोग भाजपा में शामिल हुए

आपको बता दें कि मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के दो सौ ग्यारह लोग भाजपा में शामिल हुए, जिनमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व अन्य पार्टियों के पदाधिकारी भी सम्मिलित हैं. जिला प्रभारी संजीव श्रृंगीऋषि ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और मोदी योगी द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. इसी से प्रभावित होकर अन्य राजनैतिक दलों के अच्छे लोग हमारी पार्टी में सम्मिलित होने को लेकर उत्साहित हैं और हमारी नीतियों के साथ चलने का संकल्प लेकर आ रहे हैं.
पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साहू क्या बोले?

वहीं हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी भाजपा की सदस्यता लेने वाले पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व और दस साल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सात साल के सीएम योगी के विकास कार्यों से प्रदेश व देश आगे बढ़ेगा. इस बार हम चार सौ पार जायेंगे और हमीरपुर महोबा सीट पाँच लाख वोटों से जीतेंगे.
read more: नामांकन प्रक्रिया के लिए की गई तैयारियों को लेकर मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी ने दी जानकारी