Crude Oil Price: केन्द्र सरकार आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश की जनता को डीजल- पेट्रोल के दामों में कटौती देने की सोंच ही रही थी। कि उधर कच्चे तेल के दामों में फिर से बढ़त्तोरी नजर आ गई है। कच्चे तेल के दाम 25 फीसदी तक नीचे से बढ़ चुके है। मोदी सरकार के पेट्रोल डीजल सस्ता करने के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों ने यूटर्न ले लिया है और ये फिर से 90 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने की तैयारी में है। ऐसे में पेट्रोल डीजल के सस्ते होने की संभावना फिलहाल खत्म होती नजर आ रही है वहीं आशंका जताई जा रही है कीमतों में और भी तेजी आने वाले दिनों में आ सकती है। भारत में मई 2022 से फ्यूल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
10 दिन में कच्चे तेल की कीमत 9 फीसदी बढ़े
ओपेक प्लस की ओर से कच्चे तेल की सप्लाई कम करने की उम्मीद है। खाड़ी देशों से लेकर न्यूयॉर्क तक में 10 दिन में कच्चे तेल की कीमतें करीब 9 फीसदी तक बढ़ चुकी है। ऐसे में भारत फ्यूल की कीमतों के सस्ता होने की उम्मीदें धुमिल होती जा रही है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर आक्रामक तेवर को थोड़ा नरम करने के संकेत दिए है। इसी वजह से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतें 90 डॉलर के पार जा सकती है।
सऊदी अरब और रूस कच्चे तेल में करना चाहते है इजाफा
केन्द्र वाली बीजेपी सरकार चाहती हैं कि कच्चे तेल के दाम 90 डॉलर से कम रहे, लेकिन रुस और सऊदी अरब दोनों देश कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा करना चाहते है। इसी वजह से अपने प्रोडक्शन कट को अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है। दूसरी ओर डॉलर इंडेक्स में गिरावट का फायदा भी कच्चे तेल को मिलता रहा है। साथ ही चीन की ओर से डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है।
भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम
दूसरी ओर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। देश के महानगरों में आखिरी पेट्रोल और डीजल की कीमत में 21 मई के दिन बदलाव देखने को मिला था। उस वक्त देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में टैक्स को कम किया था। उसके बाद कुछ प्रदेशों ने वैट को कम या बढ़ाकर कीमतों को प्रभावित करने का प्रयास किया था। दिलचस्प बात ये है कि जब से देश में इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमत में रोज बदलाव होने की शुरुआत हुई है, तब से यह पहला मौका है जब पेट्रोलियम कंपनियों ने रिकॉर्ड टाइमलाइन के दौरान कोई बदलाव नहीं किया है।
read more: जाने 5 सितंबर का महत्व व उद्देश्य..
फिलहाल पेट्रोल डीजल राहत नही
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में तेज उछाल के बाद केन्द्र सरकार के डीजल- पेट्रोल के दाम घटाने की योजना पर पानी फिर सकता है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सरकारी तेल कंपनियों को पेट्रोल डीजल बेचने पर 8 से 9 रुपये प्रति लीटर का मुनाफा हुआ है, लेकिन अब कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बाद दूसरी तिमाही में मुनाफे में कमी आ सकती है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों के 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आने से पेट्रोल डीजल की कीमतों में किसी भी प्रकार की कटौती की उम्मीद फिलहाल के लिए खत्म होती नजर आ रही है।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत
- नई दिल्ली- पेट्रोल रेट: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट- 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल रेट: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट- 92.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई: पेट्रोल रेट- 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट- 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई: पेट्रोल रेट- 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट- 94.24 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु: पेट्रोल रेट- 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट- 87.89 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़: पेट्रोल रेट- 96.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट- 84.26 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम: पेट्रोल रेट- 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट- 90.05 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ: पेट्रोल रेट- 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट- 89.76 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा: पेट्रोल रेट- 96.79 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट- 89.96 रुपये प्रति लीटर