PM Modi in Wayanad: केरल के वायनाड में 30 जुलाई को लगातार बारिश के बाद लैंडस्लाइड की घटना से भारी तबाही मची जिसमें अब तक 226 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य अभी भी लापता है। लापता लोगों की तलाश के लिए सेना और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम रेस्क्यू कर रही है और युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। तबाही के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वायनाड पहुंचे हैं जहां पीएम लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने पहुंच चुके है। इसके साथ ही वे राहत तथा पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे साथ ही हादसे में जीवित बचे लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
राहुल गांधी ने कहा- “थैंक्यू मोदी जी”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां उनका स्वागत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने किया। पीएम मोदी के वायनाड दौरे से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें धन्यवाद कहा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा कि,थैंक्यू मोदी जी वायनाड जाकर भयंकर त्रासदी का व्यक्तिगत रुप से जायजा लेने के लिए। ये एक अच्छा फैसला है,मुझे पूरा विश्वास है कि,एक बार जब प्रधानमंत्री तबाही की भयावहता को सामने से देखेंगे तो वे इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे।
2019 से 2024 तक वायनाड सीट से सांसद रह चुके राहुल गांधी
आपको बता दें कि,राहुल गांधी वायनाड में प्राकृतिक आपदा से हुए भयंकर तबाही का मुद्दा संसद में भी उठाया था। उन्होंने केंद्र सरकार से वायनाड में तबाही से प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक बड़ी राशि देने की भी अपील की थी। राहुल गांधी 2019 से 2024 तक केरल की वायनाड सीट से सांसद रह चुके हैं इस बार के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने यूपी की रायबरेली और वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन नतीजों के बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़कर रायबरेली से सांसद बने रहने का फैसला किया है।
Read more: Lucknow News: सीएम आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला की KGMU में मौत
लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे PM मोदी
केरल के वायनाड में 30 जुलाई को बहुत बड़े स्तर पर हुए भूस्खलन के बाद 226 लोगों की मौत की खबर है जबकि बड़ी संख्या में लोग अभी भी लापता हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए अभी भी तेजी से कार्य किया जा रहा है.राज्य सरकार के अनुसार वायनाड के मुंडक्कई और चूरलमाला गांव में हुई भूस्खलन की घटनाओं में अब भी 131 लोग लापता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सभी इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे साथ ही वो राहत और अस्पताल भी जाएंगे वहां पीड़ितों और भूस्खलन में जीवित लोगों से मिलेंगे। पीएम मोदी इसके बाद राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे जिसमें उन्हें राहत बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।