हरदोई संवाददाता : हर्ष राज सिंह
हरदोई : सुरसा इलाके में धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने का एक मामला सामने आया है। जिसमें रोशन अली ने रोशन लाल बनकर हिंदू युवती से शादी कर ली। फिर क्या था अपनी पत्नी को घर लेकर आया युवक रोशन अली बनकर निकाह करने लगा। जिसकी सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में प्रदर्शन किया और लव जिहाद का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग करने लगे। फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
READ MORE : PM मोदी ने दी छत्तीसगढ़ वालो को करोड़ो की सौगात…
क्या है पूरा मामला ?
बताया गया कि, सुरसा थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी रोशन अली पुत्र नसरुद्दीन दिल्ली में रहकर फूलों की दुकान पर काम करता था। इसी बीच उसका दिल्ली के ख्याला 830 बस स्टैंड की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार के लोग युवक के दूसरे समुदाय का होने के चलते विरोध कर रहे थे। इस पर रोशन अली ने दो माह पूर्व रोशनलाल बनकर युवती से शादी कर ली। जिसके बाद दोनों एक साथ दिल्ली में रहने लगे, फिर एक सप्ताह पूर्व युवक अपने गांव सुरसा के रामपुर वापस आया। जहां दोनों ने परिवार के कहने पर रोशन अली और रोशनी बनकर निकाह किया।
READ MORE : महिला पहलवान उत्पीड़न मामले में कोर्ट ने बृजभूषण को किया तलब…
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
जिसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने सुरसा थाने पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने लव जिहाद का आरोप लगाकर दोनों पर कार्यवाही की मांग की। फिर क्या था पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। इस मामले में दोनों का कहना है कि ससुराल और मायके पक्ष को खुश करने के लिए उन्होंने ऐसा किया है। सीओ सिटी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, सुरसा के रामपुर में अंतर्जातीय विवाह करने का एक मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।