Bareilly: मुहर्रम (Muharram) के जुलूस के दौरान गलत मार्ग को लेकर विरोध जताने पर मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू परिवार पर हमला कर दिया. शुक्रवार की रात को, जब जुलूस की टार्च की रोशनी में हिंदू परिवार (Hindu family) के सदस्यों की गिनती की गई, तो 100 से अधिक हमलावर घर में घुस गए और पथराव, तोड़फोड़ और मारपीट की. इस हमले में पांच लोग घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से एक की हालत गंभीर है.
पुलिस ने 10 मुस्लिम युवकों को हिरासत में लिया
बताते चले कि घटना के बाद देर रात गांव पहुंची पुलिस ने मुस्लिम समुदाय (Muslim community) के 10 युवकों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू की. फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. गौसगंज के निवासी बेनीराम गंगवार ने बताया कि रात 11 बजे युसूफ और बख्तावर नाम के युवकों ने बार-बार उनके घर पर टार्च की रोशनी डाली. शुरुआत में यह समझ नहीं आया कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं, लेकिन जब वे बार-बार ऐसा करने लगे, तो विरोध किया गया.
लाठी और डंडों से हमला किया
इसके बाद युसूफ और बख्तावर के साथ आई भीड़ ने बेनीराम के घर पर हमला कर दिया. दरवाजे तोड़ दिए, खिड़कियों पर पत्थर फेंककर उन्हें नुकसान पहुंचाया और घर के अंदर घुसकर बेनीराम, रेवीराम, उनकी बेटी दिव्या, तेजराम और सोमपाल पर लाठी और डंडों से हमला किया. जब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस वहां पहुंची, लेकिन हमलावरों को काबू में लाने में कठिनाई हुई.
Read More: Maharashtra EC ने चुनाव चिन्ह को लेकर चल रही उलझन को सुलझाया,Sharad Pawar को मिली बड़ी राहत
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
हालांकि, एसपी मानुस पारीक के आने के बाद और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही आरोपितों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने घेराबंदी करके 10 लोगों को हिरासत में लिया और अन्य आरोपियों की खोजबीन शुरू की.
विरोध और रंजिश हमले का कारण
गौसगंज के निवासी बेनीराम ने बताया कि मुहर्रम (Muharram) पर ताजियों के जुलूस को एक नए रास्ते से ले जाने को लेकर उन्होंने और अन्य ग्रामीणों ने विरोध किया था. यही विरोध और रंजिश हमले का कारण बना. एसपी ने आश्वस्त किया कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
Read More: Lucknow Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक झोपड़ी में जा घुसा,एक ही परिवार के 4 लोगों की गई जान