बहराइच संवाददाता- सैय्यद आमिर क़ादरी
अभी तक आपने लड़का और लड़की की शादी होते हुए सुना होगा लेकिन यूपी के श्रावस्ती जिले में एक बछड़े और बछिया की शादी बड़ी धूमधाम गाजेबाजे के साथ हुई है। जो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है, ये शादी बाकायदा सनातन रीति रिवाज से सम्पन्न कराई गई है, और इस शादी में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए है।
श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के रामपुर कटेल गाँव के रहने वाले भभूति प्रसाद ने अपनी बछड़े की शादी बहराइच जनपद के पयागपुर क्षेत्र के निहनिया गाँव निवासी भोला बाबा की बछिया के साथ बड़ी धूम धाम से की है। दोनो परिवार ने इस अनोखी शादी के बीच जो तर्क दिया है, वह इस समाज को बड़ी सीख देता है। दोनो परिवारों के लोगों ने कहाँ है की आज के दौर में लोग गाय को भार मानते है लोग छुट्टा छोड़ देते है, लेकिन हमने समाज को सीख देने के लिए सनातन धर्म के रीति रिवाजों के साथ शादी को सम्पन्न किया है।
बारातियो के लिए खाना व्यवस्था की गई…
वही दोनो परिवारों ने दोनों की शादी नवंबर में तय कि थी 12 दिसंबर को तिलक आया था और 26 दिसम्बर को शादी बड़े धूम धाम से संपन्न हुई है। इस शादी में लड़का लड़की की शादी के तर्ज पर पूरा कार्यक्रम किया गया है। गाने बाजे के साथ के साथ बारात गई, बारातियो के लिए खाना व्यवस्था की गई थी। आज के समय मे जब गायों का बुरा हाल है, वही इस अनोखे शादी ने समाज को बड़ा संदेश देने का काम किया है। वही ग्रामीण इस शादी को लड़की और लड़के का विवाह कह रहे है।