Digital- Richa Gupta
लखनऊ : देश भर में मानसून के आगमन ने देशवासियों को जहाँ भीषण गर्मी से राहत दी है, वही लगातार हो रही बारिश से जलजमाव, बाढ़ और इसमें पनपने वाली बीमारियों से काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश की वजह से कई राज्य ऐसे भी है,
जहाँ बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसके कारण ओडिसा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है। भारी बारिश से स्थिति नियंत्रित रखने के लिए मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए, येलो अलर्ट जारी किया है।
40 जिलों में येलो अलर्ट जारी…
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में भारी बारिश के आसार जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि , राजधानी लखनऊ में बीती रात बारिश का सिलसिला जारी रहा है। वही , जौनपुर में सबसे ज्यादा 73 मीमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि कानपुर में 61.4 मीमी और वाराणसी में 42 मिमी बारिश दर्ज की गयी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में अगले 6 दिनों तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार है। वही, यूपी के 16 जनपदों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि 23 जिलों में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।
Read more: France में योगी मॉडल सच या झूठ…
यूपी के इन जिलों भारी बारिश संभावना…
उत्तर प्रदेश के अयोध्या, लखनऊ, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, श्रावस्ती, बस्ती, अंबेडकरनगर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थनगर गोरखपुर, कुशीनगर देवरिया जनपदों में गरज साथ भारी बारिश हो सकती है। राजधानी दिल्ली में एक जुलाई को आसमान में काले बादल छाए रहे, वही कुछ इलाकों में बारिश भी देखने को मिली है। वही , उत्तर भारत के कई सारे राज्यों में बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है।
यूपी समेत देश 25 राज्यों में भी अलर्ट जारी…
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी समेत देश के 25 राज्यों में 6 जुलाई तक भारी बारिश सिलसिला जारी रखने के आसार जताते हुए अलर्ट जारी किया है। ऐसे में कुछ ऐसे राज्य है जहां भारी बारिश देखने को मिल रही है, वही कुछ ऐसे भी है जहां हल्की बारिश हो रही है। इसके साथ ही तापमान सामान्य से ज्यादा गिर जाने के आसार जताए जा रहे है।