बुलंदशहर संवाददाता : विशाल गर्ग
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के छोटी काशी अनूपशहर में दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया । गंगा स्नान करने आए दो किशोर डूब गए। जिसमें से एक किशोर को सकुशल वापस निकाल लिया गया । जबकि दूसरा किशोर गहरे पानी की चपेट में आने से बह गया ।
आपको बता दें, यह घटना बुलंदशहर के छोटी काशी अनूपशहर इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि, अनूपशहर के मोहल्ला अहार गेट निवासी सुमित और अमन गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए गंगा घाट पर पहुंचे। स्नान करने के दौरान सुमित और अमन दोनों ही गहरे पानी की चपेट में आ गए। जिसके बाद वे दोनों डूबने लगे।
READ MORE : Guru Purnima: गुरु पूर्णिमा पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
ग्रामीणों की सूझबूझ से बची सुमित की जान
सुमित और अमन को डूबता हुआ देखकर वहां मौजूद ग्रामीणों मदद के लिए पहुंचे और मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने सुमित को सकुशल वापसी बाहर निकाल लिया जबकि अमन गहरे जल की चपेट में आकर डूब गया। जिसकी वजह से अम्न की मौत हो गयी। मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी नवीन कुमार और प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल प्रभाव से तलाशी अभियान शुरू कराया गया। फिलहाल प्रशासन द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान चलाया जा रहा है ।