UP Rain Today Heavy Rainfall Lucknow: उत्तर प्रदेश में अगस्त माह से काफी दिनों से बारिश नही हो रही थी। दिन में धूप निकल रही थी। लोग गर्मी से परेशान थे। यूपी के लखनऊ में मूसलाधार बारिश के चलते शहर के अंदर नालों से लेकर सड़को तक पानी भरा। पूरे शहर में सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। लखनऊ की सड़कों का बुरा हाल है। कई इलाकों में भारी बारिश से जलभराव बना हुआ है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शहर में बाहर निकलकर हालात का जायजा लिया।
लखनऊ के कुछ जगह पर सरकारी दफ्तरों और कालोनियां व घरों के अंदर पानी भर गया है। मौसम विभाग ने लखनऊ में अगले 3 घंटो तक हाई अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में गंभीर तूफान, बिजली गिरने के साथ ही भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जारी अलर्ट के बाद लखनऊ डीएम रामेन्द्र त्रिपाठी ने आज सोमवार 11 सितंबर को जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलो को छुट्टी देने का आदेश जारी किया है।
भारी बारिश का कहर, गोमती नगर की सड़के बनी नहर
बीते रात रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देर रात से तेज हवा, बिजली चमक तड़क के साथ तेज बारिश का सिलसिला जारी है। लखनऊ की कई सड़को पर नहरों की तरह पानी भरा हुआ। नालों की सफाई न होने के कारण पानी निकल नही पा रहा है। शहर के अंदर कुछ इलाकों में तो घरों के अंदर तक पानी लबा लब भरा हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने आज पूरे दिन बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
11 सितंबर को चित्रकूट, कौशांबी, संत कबीर नगर और बस्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में बादल गरजने के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना हो रही है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य जिलें रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के कई इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 और और 13 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 14 सितंबर से राज्य के पश्चिमी हिस्से में बारिश में कमी देखने को मिल सकती है।
read more: लेखपाल की नौकरी मिलने के बाद पत्नी अपने पति को छोड़ गई मांगा तलाक.
मेयर ने लिया जलभराव का जायजा
लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने भारी बारिश के बाद शहर में जलभराव की स्थिति को देखते हुए मोर्चा संभाल लिया है। खर्कवाल ने खुद जलभराव क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए निकल पड़ी है। उन्होंने निर्देश दिया है कि पूरे लखनऊ में जलमग्न स्थिति को देखते कर्मचारी युद्ध स्तर पर जुटें। वह जानकीपुरम के सेक्टर डी मनकामेश्वरमें निरीक्षण करने पहुंचीं।