Baba Bageshwar:मध्य प्रदेश के छतरपुर से हिंदू एकता यात्रा लेकर निकले बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यात्रा के छठे दिन निवाड़ी पहुंचे जहां उन्होंने यात्रा में चल रहे लोगों को संबोधित करते हुए कहा अभी भी समय है हिंदू जाग जाए तो अच्छा है गजवा-ए-हिंद या भगवा-ए-हिंद जो होना है हो जाए मैं तो आर-पार के मूड में निकला हूं।बाबा बागेश्वर धाम ने हिंदू सनातन यात्रा में आए लोगों में जोश भरते हुए कहा देश मे एक करोड़ कट्टर हिंदू हिंदू राष्ट्र चाह जाए तो हजारों सालों तक सनातन की ओर कोई उंगली भी नहीं उठा सकता है।
Read more:Muzaffarnagar में बड़ा हादसा.. हिंडन नदी में गिरा ट्रक, दो की मौत
बाबा बागेश्वर की हिंदू एकता यात्रा में शामिल हुए संजय दत्त

बाबा बागेश्वर धाम की हिंदू एकता यात्रा में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी शामिल हुए 25 नवंबर को जब यात्रा खजुराहो पहुंची तो संजय दत्त ने यात्रा में शामिल होकर अपने संबोधन में कहा हमको हर किसी से प्यार करना चाहिए हम सब हिंदू हैं और हमें एकजुट रहना चाहिए बाबा बागेश्वर का उद्देश्य भारत को एक करना है और जातिवाद को समाप्त करना है बाबा के जात-पात के संदेश को मैं पूरी तरह से आगे बढ़ाऊंगा।
Read more:Bajrang Punia NADA Ban: बजरंग पूनिया को 4 साल के लिए किया बैन,जानें इसकी वजह?
हिंदुओं को अब अपनी मंजिल प्राप्त कर लेनी चाहिए-धीरेंद्र कृष्ण

बाबा बागेश्वर ने हिंदू एकता यात्रा में अपने जोश वाले अंदाज में कहा,हिंदुओं को अब अपनी मंजिल प्राप्त करनी चाहिए उन्हें मंजिल तब प्राप्त होगी जब नारी नारायणी बन जाएगी,जब मंदिरों में जितनी मस्जिदें बनाई गई हैं उन्हें तोड़कर फिर से वहां मंदिर बन जाएंगे।हिंदुओं को मंजिल तब प्राप्त होगी जब गीता और रामायण की बातें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बोलने लग जाएंगे,जब राम पर उंगली उठाने वाले की उंगली उसके मुंह में कर दी जाएगी ।हिंदुओं को मंजिल तब मिलेगी जब कहीं से भी बहन-बेटी गुजर जाए तो धर्म विरोधी,लव जिहाद वाले उनको टेढ़ी नजरों से ना देखें।बाबा बागेश्वर ने कहा हिंदुओं को तब मंजिल मिलेगी जब पूरे हिंदुस्तान में हम हिंदू राष्ट्र का झंडा फहरा देंगे।
Read more:Mahindra XEV 9e:महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUVs का धमाका,यहां देखे कीमत और खासियत के साथ रेंज डिटेल
9 दिनों तक चलेगी बाबा की हिंदू एकता यात्रा

आपको बता दें कि,बाबा बागेश्वर की हिंदू एकता यात्रा बाबा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जारी है जहां हजारों की संख्या में लोग बाबा की इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं जगह-जगह बाबा बागेश्वर का उनके समर्थकों द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया जा रहा है बाबा बागेश्वर की यह यात्रा 9 दिनों तक चलेगी जिसकी शुरुआत 21 नवंबर से हुई थी यात्रा का समापन 29 नवंबर को होगी इस दौरान यात्रा 165 किमी का सफर तय करेगी।बाबा बागेश्वर ने यात्रा में हिंदुओं को जागने के लिए प्रेरित करते हुए कहा है हम तो आरपार के मूड में निकल पड़े हैं हिंदू जाग जाए तो बढ़िया है ना जगे तो और बढ़िया है जल्दी से इस्लामिक राष्ट्र बन जाए जो होना है अब जल्दी हो जाए।