Monsoon Season: देश में मौसम का एक अलग ही रुप देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश और तेज हवाएं चल रही है,तो वहीं कई जगहों पर हीटवेव शुरु होने की संभावना है। सात ही गर्मी से बुरा हाल मचा हुआ है। गर्मी का सितम झेलते हुए मई का आधा महीना बीत चुका है लेकिन लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिली है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मौसम से राहत देने वाली बात कही है। आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई के आसपास केरल में दस्तक देने की उम्मीद है। वहीं दक्षिण-पश्चिम मानसून आम तौर 1 जून को केरल में प्रवेश करता है। इसके बाद यह आमतौर पर उत्तर की ओर बढ़ता है और 15 जुलाई के आसपास पूरे देश को कवर कर लेता है।
Read more : भारतीय फुटबॉल आइकन Sunil Chhetri ने किया संन्यास का ऐलान,कुवैत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच
इन राज्यों में चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने – पंजाब, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, , झारखंड, ओडिशा, बिहार, दिल्ली एनसीआर, बंगाल जैसे प्रदेशों में हिट वेव के साथ झुलसने वाली गर्मी का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ लोगों को चेतावनी जारी की है और लोगों से अपील की जरूरी होने पर ही घरों से निकलने की और समय-समय पर पानी पीते रहें।
Read more : पूर्वांचल के किले को फतेह करने के लिए PM मोदी की हुंकार,1 दिन में 4 जिलों में करेंगे ताबड़तोड़ रैली….
गर्मी का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गर्मी का अलर्ट जारी करने के साथ-साथ राज्यों में मानसून की तारीखों के बारे में जानकारी दी जैसे केरल में 1 से 3 जून के बीच मानसून आ सकता है वहीं बिहार में 13 से 18 जून को, गुजरात में 19 से 30 जून के बीच इसके अलावा महाराष्ट्र में 9 से 16 जून, झारखंड में 13 से 17 जून, इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 7 से 13 जून के बीच मानसून आ सकता है।
Read more : श्रीकला रेड्डी ने अमित शाह से की मुलाकात,एक तस्वीर ने जौनपुर में मचा दी राजनीतिक हलचल
दिल्ली का हाल
दिल्ली में इस गर्मी के सीजन में पहली बार 18 मई को लू चलने की आशंका है। वहीं, इस हफ्ते दिल्ली का दिन का पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। IMD के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
Read more : वाराणसी में PM मोदी के खिलाफ श्याम रंगीला समेत 32 उम्मीदवारों के नामांकन हुए खारिज
लखनऊ का मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा और चिलचिलाती गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में 18 और 19 मई को हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं लखनऊ में दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
कब आएगा मानसून
न्यूज एजेंसी मुताबिक, आईएमडी ने कहा, -“इस साल, दक्षिण-पश्चिम मानसून 31 मई को केरल पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है ।” आईएमडी के महानिदेशक ने बताया कि -“यह जल्दी नहीं है। यह सामान्य तारीख के करीब है क्योंकि केरल में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख एक जून है।”पिछले महिने आईएमडी ने जून से सितंबर तक चलने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून मौसम के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया था। तो वहीं दूसरी तरफ जून और जुलाई को कृषि के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानसूनी महीने माना जाता है क्योंकि इस अवधि में खरीफ फसल की अधिकांश बुआई होती है।