UP Weather Update Today : उत्तर प्रदेश में झुलसाती गर्मी ने पिछले कुछ दिनों से लोगों का हाल बेहाल कर रखा है।प्रदेशवासी लगातार गर्मी की मार झेल रहे है। घरों से बाहर निकलने में भी लोगों को विचार करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिलों की बात करें को भीषण गर्मी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है।इस बीच यूपी में झुलसाती गर्मी जानलेवा हो गई है।
मंगलवार को गर्मी के चलते यूपी में 171 लोगों की मौत हो गई। कानपुर और बुंदेलखंड के जिले दिनभर सबसे ज्यादा तपते रहे। उरई 46.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। कानपुर की रात 35.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म रही। हालांकि, मंगलवार शाम को यूपी के कई शहरों में आंधी आई और बारिश हुई।
Read more : नहीं थम रहा धमकी भरे ईमेल का सिलसिला…देश के 4 बड़े एयरपोर्ट को मिली अब बम से उड़ाने की धमकी
पूर्वांचल में सबसे ज्यादा लोगों की गई जान
आपको बता दें कि इस गर्मी के चलते मंगलवार को बुंदेलखंड और कानपुर मंडल में 62 लोगों की मौत हुई है। इनमें बांदा में 13, फतेहपुर में 12, कानपुर में 11, हमीरपुर में 10, चित्रकूट में आठ, महोबा में पांच और इटावा में तीन लोगों की जान गई। अवध के जिलों में भी गर्मी से छह लोगों की मौत हो गई। इनमें बाराबंकी में एक होमगार्ड, रेलयात्री और रिटायर कर्मचारी की मौत हो गई। अमेठी में एक बुजुर्ग, गोंडा में एक बुजुर्ग और रायबरेली में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
पूर्वाचल के नौ जिलों में 64 लोगों की मौत हो गई। इनमें मिर्जापुर में 15, वाराणसी में 18, बलिया में 12, गाजीपुर और चंदौली में सात-सात, सोनभद्र में दो, आजमगढ़, भदोही और मऊ में एक-एक की जान गई है।ब्रज क्षेत्र में 13 लोगों की जान चली गई। इनमें फिरोजाबाद के सात, मैनपुरी के तीन और आगरा के दो और मथुरा में एक की मौत हुई है। बरेली, लखीमपुर खीरी में भी एक- एक की जान गई है। प्रयागराज और आसपास 20 और गोरखपुर-बस्ती मंडल में चार लोगों की मौत हुई है।
Read more : इन राज्यों में पारा 45 पार,जानें कब मिलेगी राहत; मौसम विभाग ने दिया अपडेट…
इन हिस्सों में होगी बारिश
आज यूपी के कुछ हिस्सों में लोगों को गर्मी से आराम मिल सकता है। हालांकि, प्रदेश में आज से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं, जबकि पूर्वी यूपी में के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज चमक के साथ झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में आंधी और गरज के साथ झमाझम बारिश हो सकती है । गर्मी से दहकते लखनऊ, कानपुर से नोएडा तक के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।
Read more : वॉटर पार्क में नहाने गए बैंक मैनेजर की मौत,स्लाइडिंग के दौरान हादसा
इन हिस्सों में लू चलने का रेड अलर्ट
- बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर देहात
- कानपुर नगर, उन्नाव, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद
- मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी
- ललितपुर और उसके पास के इलाके