रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह
Raebareli: रायबरेली में 6 दिन पहले सर्राफा व्यवसायी से हुई पैंसठ लाख की लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान इमरान नाम के आरोपी को पैर में गोली लगी है, वहीं दो अन्य आरोपी दिलशाद और रिजवान मौके स्थल से फरार हो गए है।
पुलिस ने गठित की टीमें
मामला रायबरेली जिले के लालगंज इलाके का है। यहाँ सर्राफा मंडी में अनंत राम सोनी की दुकान है। बीती 19 नवंबर को अनंत राम दुकान बंद करके घर जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार बदमाश उनसे आभूषण वाला बैग छीन कर फरार हो गए थे। पीड़ित सर्राफा व्यवसायी रामसोनी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कई टीमों को इस लूट के खुलासे में लगाया था।
Read More: Lucknow के इको गार्डन में कल से जुटेंगे राज्य भर के किसान-मजदूर
Read More: Hardoi में सड़क किनारे पड़ी मिली महिला , पति पर तेजाब से जलाने का आरोप
रिश्तेदारो की मुखबिर पर हुई लूट
पुलिस की छानबीन में सामने आया था कि पप्पू सोनी नाम के पीड़ित के रिश्तेदार ने ही मुखबिरी कर लूट करवाई थी। पुलिस ने पप्पू सोनी को पकड़कर सख्ती की तो उसने बता दिया कि कानपुर के इममरान दिलशाद और रिजवान ने लूट की है। उसने बताया कि तीनों आज कानपुर भागेंगें। बीती रात लालगंज थाना इलाके के सातनपुर बाईपास के पास पुलिस ने नाकाबंदी की तो अपाचे बाइक से भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान इमरान के पैर गोली लगी और वो गिर पड़ा जबकि दिलशाद और रिजवान फरार हो गये। पुलिस ने इसके कब्ज़े से लूटा गया सोना और अवैध असलहे बरामद किया है।